13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी बंगला बचाने की कवायद- मायावती का बंगले से मोह बरकरार, कांशीराम यादगार विश्रामालय का बोर्ड टंगा

Maya touch for bungalow continued Kashi Ram Memorial Guest house board hanged

2 min read
Google source verification
BSP Supremo Mayawati

सरकारी बंगला बचाने की कवायद- मायावती का बंगले से मोह बरकरार, कांशीराम यादगार विश्रामालय का बोर्ड टंगा

लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती 13 माल एवेन्यू का बंगला तकनीकी रूप में अभी खाली नहीं कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बंगले के एक हिस्से को खाली करने का संकेत दिया है। माना जा रहा है कि बंगले के कुछ कमरों को छोडकऱ अपने 9 माल एवेन्यू के निजी आवास में शिफ्ट हो जाएंगी। अभी इस बंगले की रंगाई-पोताई चल रही है। सोमवार को मायावती के अब तक के आवास 13 ए माल एवेन्यू पर 'कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल' का बोर्ड टांग दिया गया। इसके पहले तक आवास के बगल वाले हिस्से को कांशीराम विश्राम स्थल बताया जाता था। माना जा रहा है कि मायावती की इस रणनीति के पीछे यह चाल है कि यदि सरकार इस बंगले को खाली कराती है तो वे कांशीराम के बहाने भाजपा को घेरेंगी। और यदि सरकार ने कुछ नहीं किया तो बंगला किसी और को अलॉट नहीं हो सकेगा।
15 करोड़ में खरीदा था बंगला
मायावती अब 9 माल एवेन्यू स्थित अपने नए आवास में रहेंगी। ये बंगला 71 हज़ार स्क्वायर फुट में बना हुआ है। मायावती ने इसे 2009 में मुख्यमंत्री रहते हुए इसे लिया था। इसकी कीमत तब 15 करोड़ के आसपास थी। ये उनके पुराने आवास से दो गुना बड़ा होगा। गौरतलब है कि मायावती ने 2007 में 13 ए माल एवेन्यू को मान्यवर कांशीराम विश्रामालय स्थल के रूप में विकसित करवाया था। इसी स्थल में इसके बगल स्थित गन्ना आयुक्त के कार्यालय को भी मिला लिया गया था। इस तरह मायावती का वर्तमान बंगला तीन संपत्तियों को मिलाकार बना था।
नए बंगले में तेजी से काम
मायावती के 9 माल एवेन्यू स्थित निजी मकान में तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है। नए बंगले में नई टाइल्स लगाई जा रही हैं। साफ-सफाई का काम की जा रही है। कुछ कमरों की पुताई भी हो रही है। सोमवार की सुबह मायावती का कुछ सामान 13 ए माल एवेन्यू से नौ माल एवेन्यू में शिफ्ट करते हुए देखा गया।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग