23 अक्टूबर को बिहार विधानसभा आमचुनाव के चुनाव प्रचार में जाएंगी। वे दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी। ये सभी जनसभाएं बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित की गई हैं। ये जनसभाएं पश्चिम चम्पारण, बगहाद्ध व गोपालगंज में होंगी।
कहां होगी माया की सभा
.
मायावती की पहली जनसभा पश्चिम चम्पारण जिले के विमल बाबू मैदान के बगहा में होगी। वहीं, दूसरी जनसभा गोपालगंज जिले के
वीण्एमण् फील्ड गोपालगंज
में होना तय है।
इससे पहले भी सभाएं कर चुकी हैं मायावती
बिहार विधानसभा आमचुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में मायावती अब तक बांका, औरंगाबाद, कैमूर एवं रोहतास जिले में जनसभाओं को संबोधित कर चुकी हैं। इसके बाद 25 अक्टूबर को अपने चुनावी अभियान के तहत्
पटना
जिले के खुशरूपुर में पहली जनसभा और जिला बक्सर के हवाईअड्डा के मैदान में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगी।