9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट 2022-23 में यूपी के किसानों को मोदी सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा

Budget 2022-23 एक तरफ चुनाव और दूसरी तरफ बजट 2022-23 दोनों पर यूपी की जनता की निगाहें लगी हुई है। केंद्र सरकार 1 फरवरी को बजट 2022 पेश करेगा। सूत्रों के अनुसार ऐसी संभावना है कि, केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि क्षेत्र के बजट को बढ़ाने वाली है।

2 min read
Google source verification
बजट 2022-23 में यूपी के किसानों को मोदी सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा

बजट 2022-23 में यूपी के किसानों को मोदी सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा

एक तरफ चुनाव और दूसरी तरफ बजट 2022-23 दोनों पर यूपी की जनता की निगाहें लगी हुई है। केंद्र सरकार 1 फरवरी को बजट 2022 पेश करेगा। सूत्रों के अनुसार ऐसी संभावना है कि, केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि क्षेत्र के बजट को बढ़ाने वाली है। माना जा रहा है कि बजट 2022-23 में कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर लगभग 18-18.5 लाख करोड़ रुपए कर सकती है। चालू वित्त वर्ष में सरकार ने कृषि ऋण लक्ष्य के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपए की व्यवस्था का है। सूत्रों के अनुसार, एक दो दिन में संभव है कि इस कृषि ऋण लक्ष्य पर सबकी सहमति हो जाए। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1.77 करोड़ कृषक परिवार कृषि से जुड़े हैं। उत्तर प्रदेश के कृषक परिवार की मासिक आमदनी औसतन 8,061 रुपए है।

तय कृषि ऋण लक्ष्य से अधिक खर्च कर रही है सरकार

सरकार बैंकिंग क्षेत्र के लिए फसल ऋण लक्ष्य सहित वार्षिक कृषि ऋण निर्धारित करती है। पिछले कुछ वर्षों में कृषि ऋण प्रवाह में लगातार वृद्धि हुई है। बजट 2017-18 में किसानों को 11.68 लाख करोड़ रुपए का ऋण दिया गया। जबकि इस वर्ष 10 लाख करोड़ रुपए का लक्ष्य ही निर्धारित था। वर्ष 2016-17 में 9 लाख करोड़ रुपए के ऋण लक्ष्य की व्यवस्था की गई थी पर 10.66 लाख करोड़ रुपए के फसल ऋण वितरित किए गए थे।

यह भी पढ़ें : Budget 2022: निर्मला सीतारमण के पिटारे से यूपी को है बेहद उम्मीदें, चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रदेश की जनता को ज्यादा की आस

किसानों की आमदनी बढ़ाने में कृषि ऋण मददगार

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि ऋण एक महत्वपूर्ण निवेश है। यूपी के किसान किसी अन्य स्रोत से अगर कृषि ऋण लेते हैं तो उन्हें भारी ब्याज देना पड़ता है। आमतौर पर, कृषि ऋण पर 9 प्रतिशत की ब्याज दर लगती है। हालांकि, सरकार सस्ती दर पर अल्पकालिक फसल ऋण उपलब्ध कराने और कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए ब्याज सबवेंशन प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार का नया फरमान, घर नहीं अब आफिस में आकर करें काम

किसानों को कम ब्याज पर सुलभ है कृषि ऋण

सरकार किसानों को तीन लाख रुपए तक के अल्पकालिक कृषि ऋण को सात प्रतिशत प्रति वर्ष की प्रभावी दर से सुनिश्चित करने के लिए दो प्रतिशत ब्याज सब्सिडी प्रदान करती है। देय तिथि के भीतर ऋणों की शीघ्र अदायगी के लिए किसानों को तीन प्रतिशत का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाता है, जिससे प्रभावी ब्याज दर चार प्रतिशत हो जाती है। ऐसे अगर सरकार कृषि ऋण लक्ष्य को और बढ़ाती है तो इससे किसानों को फायदा होगा। ज्यादा किसान लोन ले पाएंगे।

बिना गिरवी कृषि ऋण की सीमा बढ़ी

औपचारिक ऋण प्रणाली में छोटे और सीमांत किसानों के कवरेज को बढ़ाने के लिए, आरबीआई ने बिना किसी चीज को गिरवी रखने वाले कृषि ऋण की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 1.6 लाख रुपए करने का निर्णय लिया है।