लखनऊ में मंगलवार शाम वजीर हसन रोड के पास 5 मंजिला ‘अलाया अपार्टमेंट’ ताश के पत्तों की तरह ढह गया। हादसे के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, SDRF और सेना के जवानों समेत 12 टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं। ड्रिल मशीन के सहारे पत्थरों को हटाकर लोगों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। अब तक 14 लोगों कों बाहर निकाल लिया गया है। कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जो लोग दबे हुए हैं, उन तक ऑक्सीजन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।