
Bulldozer run on 481 houses: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन के पास स्थित 481 लोगों के आशियानों पर जल्द ही बुलडोजर चलने वाला है। यह एरिया लखनऊ का पॉश इलाका माना जाता है। यहां सिर्फ घर ही नहीं गिराए जाएंगे, कोठियां और बंगलों पर भी बुलडोजर चलवाया जाएगा। बीते 18 अक्टूबर को आवास विकास परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। दरअसल, यहां की सारी जमीन अधिग्रहित की जाएगी। मकान-दुकान, कोठी और बंगले गिराकर यहां आवास विकास परिषद अपार्टमेंट और मॉल बनवाएगा। इसके लिए प्रस्ताव पास हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ के इस पॉश इलाके में आवास विकास परिषद ने कॉम्प्लेक्स, मॉल और अपार्टमेंट बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए यहां रह रहे लोगों से उनकी जमीने अधिग्रहित की जाएंगी। इसके एवज में लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। आवास विकास के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि मुंशीपुलिस के पास 8.23 एकड़ अधिग्रहीत की जा रही है। इसके लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। दरअसल, आवास विकास यहां जिन जमीनों को अधिग्रहीत करने जा रहा है।
वह 40 साल पहले परिषद ने ही लोगों को बेची थी। यानी यहां मकान बनवाकर आवास विकास ने लोगों को बेचे थे। हालांकि कुछ लोगों ने आवास विकास के बनवाए मकान तुड़वाकर उन्हें कोठियों और बंगले का रूप दे दिया है। इसके सवाल पर नीरज शुक्ला ने बताया कि आवास विकास के पास पूर्व में बेचे मकानों को अधिग्रहीत करने का अधिकार सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि यहां कॉम्प्लेक्स, मॉल और अपार्टमेंट बनवाकर मेट्रो स्टेशन से उसे कनेक्ट किया जाएगा।
इन प्लाटों पर चलेगा बुलडोजर
आवास विकास इन्दिरानगर मुंशीपुलिया के पास सेक्टर 16 के मकान नम्बर 16/1322/1, 16/1322/2, 16/1322/3, 16/1322/4, 16/1322/5, 16/1322/6, 16/1322/7, 16/105, 16/279, 409/1, 409/2, 409/3, 409/4, 16/265, 16/266, 16/267,16/268, 16/269, 16/270,16/271, 16/272, 16/273, 16/274, 16/275, 16/410,16/411, 16/412, 16/413, 16/414, 16/415, 16/416 तथा 16/417 को अधिग्रहीत कर रहा है। इसके अलावा इंदिरानगर के सेक्टर 16 में दुकान नम्बर 16/01 से 16/06 तक की दुकानें भी अधिग्रहीत होंगी। इसके अलावा कामर्शियल काम्प्लेक्स के भूखण्ड संख्या 16/सीपी 08 तथा 16/सीपी 09 भी दोबारा अधिग्रहीत होगा।
अपर आवास आयुक्त सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन के पास राज्य संपत्ति विभाग की कॉलोनी भी है। आवास विकास इसका भी अधिग्रहण करेगा। यहां कुल 408 मकानों का अधिग्रहण होगा। इसमें 44 ब्लॉक बनाए गए हैं। अधिग्रहण के बाद इन सभी को ध्वस्त किया जाएगा। इसके अलावा एक और ब्लॉक में 8 भवनों को गिराया जाएगा। यानी यहां 16/एफ-1 से 16/एफ-24 तक के सभी मकान ध्वस्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यहां आवास विकास का कम्युनिटी सेंटर भी है। इस कम्युनिटी सेंटर से लोगों को काफी सुविधा मिलती है, लेकिन यह भी इसकी जद में है। इसलिए इसे भी तोड़ा जाएगा। इसके अलावा एक पंप हाउस को भी आवास विकास अधिग्रहीत करेगा। जल्दी ही इसकी व्रहद योजना बनाकर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा।
Updated on:
20 Oct 2023 01:09 pm
Published on:
20 Oct 2023 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
