3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व विभाग में बंपर भर्ती: लेखपाल के 7500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, नायब तहसीलदार और राजस्व लिपिक के पद भी खाली

Lekhpal Bharti 2025: यूपी में जल्द 9640 नायब तहसीलदार, लेखपाल व राजस्व लिपिकों की भर्ती जल्द होगी। राजस्व परिषद ने आयोगों को प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें लेखपाल के सर्वाधिक 7531 पद शामिल।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 14, 2025

UP Revenue Department Recruitment,9640 Vacancies,Naib Tehsildar Recruitment,Lekhpal Recruitment,Revenue Clerk recruitment,Uttar Pradesh Government Jobs,Land Revenue Department,Job Opening UP,Government Jobs India,UPPSC Recruitment,UPSSSC Recruitment,Revenue Council UP,Vacant Posts UP,Employment News UP, Lekhpal Bharti 2025, Lekhpal jobs 2025, lekhpal online form, lekhpal bharti kab hogi

उत्तर प्रदेश सरकार जमीन संबंधी मामलों में जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्व विभाग में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने की तैयारी में है। इसके तहत नायब तहसीलदार, लेखपाल और राजस्व लिपिक के कुल 9640 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए संबंधित आयोगों को प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। इन भर्तियों में सर्वाधिक संख्या लेखपालों की है, जिनके 7531 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

खाली पदों की भरने की प्रक्रिया शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार, राजस्व परिषद ने इन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार के कुल 1234 पदों में से 353 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं, लेखपाल के कुल 30837 पदों में से 7531 खाली पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।

यह भी पढ़ें: UP में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की योजना

राजस्व लिपिक के 1756 पदों पर सीधी भर्ती

राजस्व लिपिक के पदों की बात करें तो, कुल 10406 पदों में से 5712 पद भरे हुए हैं, जबकि 4694 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों में से 2938 पद पदोन्नति के माध्यम से और 1756 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन सीधी भर्ती वाले पदों को भरने का प्रस्ताव भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया गया है। इन भर्तियों के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, जिससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।