
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र 12 छात्र जिनका इंफोसिस में हुआ कैंपस प्लेसमेंट
लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 12 छात्र-छात्राओं का इंफोसिस कम्पनी में कैंपस प्लेसमेंट हुआ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने क्या कहा, जानें
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने छात्रों के प्लेसमेंट पर कहा कि हम वैश्वीकरण के इस चुनौतीपूर्ण युग में मानव संसाधन के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। तो वहीं अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने कहा, हमें खुशी है कि एक बार फिर देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी में विश्वविद्यालय के छात्रों का चयन हुआ है।
इन होनहार स्टूडेंटस को मिला प्लेसमेंट
इस मौके पर प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि इंफोसिस कैंपस प्लेसमेंट के प्रथम चरण में घोषित रिजल्ट में लखनऊ विश्वविद्यालय के आईएमएस के बीबीए के 12 छात्र-छात्राओं (यश सिंह, वैष्णवी भट्ट, विधि शुक्ला, अजीत कुमार, आशुतोष मिश्रा, दीप्ति राय, सिद्धार्थ सिंह
रिया शर्मा, धनंजय यादव, हर्ष मिश्रा, जयती पाण्डेय और कशिश यादव) का प्लेसमेंट बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट- ट्रेनी के पद पर 2.45 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है। उन्होने बताया कि जल्द ही दूसरे चरण में इंफोसिस अन्य छात्रों के चयन की सूची जारी करेगा।
Published on:
16 May 2023 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
