
बसपा सभी 13 सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव, प्रत्याशियों के नाम का हुआ ऐलान
लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उन्हें बसपा की बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वहीं, बसपा ने यूपी विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटों पर लड़ने का फैसला किया। इस कड़ी में बसपा के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी किया गया।
बुधवार को प्रदेश मुख्यालय पर देश भर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मुख्य जोन व मंडल जोन इंचार्ज के साथ बैठक की। इस बैठक में मायावती ने संगठन के पुनर्गठन, भाईचारा कमेटियों के गठन और कई राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा किया। बैठक में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल की गई। यूपी में उपचुनावों की सभी सीटों पर बसपा प्रमुख ने उम्मीदवार घोषित किए। देशभर से आए प्रतिनिधियों ने मायावती को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना।
यह प्रत्याशी हुए फाइनल
मनिकपुर के राजनारायण
घोषी के कय्यूम अंसारी
हमीरपुर के नौशाद अली
जैदपुर से अखिलेश अंबेडकर
टूंडला से सुनील कुमार चित्तौड़
बलहा से रमेश गौतम
प्रतापगढ़ से रंजीत सिंह पटेल
लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी
कानपुर से देवी प्रसाद तिवारी
Updated on:
28 Aug 2019 03:31 pm
Published on:
28 Aug 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
