18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा सभी 13 सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव, प्रत्याशियों के नाम का हुआ ऐलान

बसपा ने उपचुनाव के लिए फाइनल के लिए किए प्रत्याशियों के नाम

less than 1 minute read
Google source verification
बसपा सभी 13 सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव, प्रत्याशियों के नाम का हुआ ऐलान

बसपा सभी 13 सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव, प्रत्याशियों के नाम का हुआ ऐलान

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उन्हें बसपा की बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वहीं, बसपा ने यूपी विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटों पर लड़ने का फैसला किया। इस कड़ी में बसपा के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी किया गया।

बुधवार को प्रदेश मुख्यालय पर देश भर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मुख्य जोन व मंडल जोन इंचार्ज के साथ बैठक की। इस बैठक में मायावती ने संगठन के पुनर्गठन, भाईचारा कमेटियों के गठन और कई राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा किया। बैठक में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल की गई। यूपी में उपचुनावों की सभी सीटों पर बसपा प्रमुख ने उम्मीदवार घोषित किए। देशभर से आए प्रतिनिधियों ने मायावती को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना।

यह प्रत्याशी हुए फाइनल

मनिकपुर के राजनारायण

घोषी के कय्यूम अंसारी

हमीरपुर के नौशाद अली

जैदपुर से अखिलेश अंबेडकर

टूंडला से सुनील कुमार चित्तौड़

बलहा से रमेश गौतम

प्रतापगढ़ से रंजीत सिंह पटेल

लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी

कानपुर से देवी प्रसाद तिवारी

ये भी पढ़ें:भीड़तंत्र की हिंसा पर मायावती ने सरकार पर साधा निशाना, गलत तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग