16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Forced Retire:लापरवाह कर्मचारी जबरन किए जाएंगे रिटायर, जल्द तैयार होगी लिस्ट

Forced Retire:ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने और काम से जी चुराने वाले कर्मचारी जबरन रिटायर कर दिए जाएंगे। उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने ये बड़ा ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 01, 2025

Government employees who are negligent in duty will be forcibly retired

पुष्कर सिंह धामी, सीएम उत्तराखंड

Forced Retire ड्यूटी से जी चुराने वाले कर्मचारियों को अब रिटायर कर दिया जाएगा। उत्तराखंड के सीएम आवास में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अधिकारियों को ये निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार की जाएगी। कहा कि जो भी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति नहीं करते हैं, उन्हें चिह्नित कर अनिवार्य सेवानिवृति के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बताया जा रहा है कि विभिन्न माध्यमों से सरकार को सूचना मिली है कि काफी संख्या में कर्मचारी अपने दायित्वों का पालन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। इससे सरकारी काम काज भी प्रभावित हो रहे हैं। इसी को देखते हुए अब विभागाध्यक्षों के माध्यम से ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित किया जाएगा। सीएम के सख्त रुख से कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि इसी माह से विभागों के स्तर से लापरवाह कर्मचारियों की लिस्ट तैयारी होने लगेगी। बैठक में सचिव गृह शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।

अतिक्रमणकारियों पर भी होगी कार्रवाई

बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश भर में सरकारी भूमि और कई मामलों में लोगों की व्यक्तिगत भूमि पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कहीं से भी इस तरह की शिकायत मिलने पर उस पर तत्काल एक्शन लिया जाए। उन्होंने पुलिस अफसरों को विभिन्न अपराधों में लिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। सीएम धामी के निर्देश पर वन विभाग अब तक पुलिस की मदद से 1400 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटा चुका है। आगे और बड़ी कार्रवाई की संभावना है।

मिलावटखोरों पर कसेगी नकेल

मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाए। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधियों की सूची बनाकर नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। उन्होंने डीजीपी दीपम सेठ को राज्यभर में यातायात प्रबंधन की दिशा में विशेष प्रयास करने के निर्देश। यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जाम से लोगों को बेवजह परेशानी न हों।