लखनऊ

मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डिंपल यादव पर किया था अशोभनीय टिप्पणी

डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी के मामले में मौलाना साजिद रशीदी पर लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। ये एफआईआर प्रवेश यादव नाम के शख्स ने दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, डिंपल यादव पर अश्लील टिप्पणी करने वाले मौलाना पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ के विभूति खंड थाने में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर कमेंट को लेकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। यह मुकदमा सपा नेता प्रवेश यादव की तहरीर पर दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 66 PCS अफसरों के ट्रांसफर, लखनऊ-आगरा-बरेली समेत कई जिलों में बदले गए एसडीएम

डिंपल यादव पर अशोभनीय टिप्पणी मामले में मुकदमा दर्ज

हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली में संसद के बगल की मस्जिद में सांसदों के साथ बैठक किए थे, उस समय उनके साथ डिंपल यादव भी थी। इसपर एक टीवी शो के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने कहा था कि मस्जिद में दो मोहतरमा आई थीं। एक ने तो खुद को ढक रखा था। दूसरी मोहतरमा डिंपल यादव, उनकी पीठ की फोटो देख लीजिए.. नंगी बैठी हैं। इस बयान पर फिलहाल काफी बवाल मचा हुआ है और रशीदी की आलोचना की जा रही है। बता दें कि मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ’ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। यह एसोसिएशन देशभर के इमामों और धर्मगुरुओं का प्रतिनिधि संगठन माना जाता है।

रशीदी के खिलाफ जांच शुरू

मुकदमे के संदर्भ में विभूति खंड इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रशीदी के खिलाफ जांच शुरू का दी गई है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया, इसकी जांच प्रचलित है।

ये भी पढ़ें

नाथ नगरी में पहली बार आसमान से बरसेंगे फूल: शिव मंदिरों और कांवड़ियों पर कमिश्नर, एडीजी, डीआईजी, एसएसपी हेलीकॉप्टर से करेंगे पुष्पवर्षा

Also Read
View All

अगली खबर