20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAT 2017 के नतीजे घोषित,20 अभ्यर्थियों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2017) का रिजल्ट सोमवार सुबह घोषित कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
exam

लखनऊ. देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2017) का रिजल्ट सोमवार सुबह घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा को आईआईएम लखनऊ ने इस बार आयोजित किया था। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट iimcat.ac.in से देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा बीते 26 नवम्बर को आयोजित की गई थी। इस बार के रिजल्ट में 20 अभ्यर्थियों ने संयुक्त रूप से 100 परसेंटाइल हासिल किये हैं। इस साल टॉप-20 में दो लड़कियों और तीन नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के मेधावियों ने भी स्थान हासिल किया है।

ऐसे चेक करें अपना स्कोर-


-कैट एग्जाम का स्कोर कार्ड आप कैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
-इसके लिए सबसे पहले iimcat.ac.in पर जाएं
-होम पेज पर आपको iimcat.ac.in का लिंक मिलेगा।
-इसमें आप रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर एंटर करने के बाद पा सकते हैं।
-रिजल्ट दिखने पर इसको डाउनलोड कर लें।

तीन सेक्शन में आया था पेपर

राजधानी लखनऊ के भी कई हजार छात्रों ने ये परीक्षा दी थी। बता दें कि पेपर 3 सेक्शन में आया था जिसमें कुल 100 सवाल थे। पहले सेक्शन में वर्बल एबिलिटी व रीडिंग कंप्रीहेंशन से जुड़े 34 सवाल, दूसरे सेक्शन में डाटा इंटप्रिटेशन और लॉजिकल रिजनिंग से जुड़े 32 क्वेश्चन तीसरे सेक्शन में क्वांटिटिव एप्टीट्यूड से 34 सवाल किए गए थे। हर पार्ट के लिए जहां जनरल कैंडिडेट्स के लिए 60-60 मिनट का समय दिया गया था तो दिव्यांग कैंडिडेट्स को 20 मिनट का अतिरिक्त टाइम दिया गया।

टफ आया था एग्जाम

एग्जाम देने आए रविंदर पाल ने बताया था कि पेपर में डेटा इंटरप्रेटेशन-लॉजिकल रीजनिंग मैथ्स और वर्बल एबिलिटी-इंग्लिश के ज्यादा क्वेश्चन आए थे। जिन्हें सॉल्व करने में ज्यादा प्रॉब्लम आई। पेपर उम्मीद से ज्यादा टफ आया था। राजधानी में इंटिग्रल यूनिवर्सिटी, आजाद इंस्टिट्यूट, ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स, रॉयल पीजी कॉलेज, आईओएन डिजिटल, एनकेएम पब्लिक स्कूल, सुषाष पीजी कॉलेज और महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय को एग्जाम के लिए सेंटर्स बनाया गया था।

जूते पहनने पर थी मनाही

कैट परीक्षा में जूते पहनकर जाने की मनाही थी। इसलिए जो छात्र चप्पल पहनकर आए थे, उन्हें परेशानी नहीं हुई। वहीं, जूते पहनने वाले परीक्षार्थियों को नंगे पांव कमरे में जाना पड़ा। क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स को आईआईएम अहमदाबाद, अमृतसर, बंगलूरू, बोधगया, कोलकाता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझिकोड, लखनऊ, नागपुर, रांची, रायपुर , रोहतक, संबलपुर, आरजीआईआईएम शिलांग, आईआईएम सिरमौर, त्रिचिरापल्ली, उदयपुर , विशाखापत्तनम समेत कुल टॉप 20 कालेज में एडमिशन लेने का मौक़ा मिलेगा।