
akhilesh yadav
Akhilesh Yadav CBI News: सपा मुखिया अखिलेश यादव को केंद्रीय अन्वेषण एजेंसी (CBI) की ओर से समन भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक अवैध माइनिंग केस मामले में CBI ने अखिलेश यादव को नोटिस भेजी है। CRPC 160 की धारा में समन भेजा है। CBI ने अखिलेश यादव कोे गुरुवार 29 फरवरी को पूछताछ में शामिल होने बुलाया। सीबीआई ने उन्हें बतौर गवाह के तौर पर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है। सीबीआई की नोटिस में कहा गया है कि मामले से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के सामने उपस्थित होना होगा।
वहीं इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने प्रतिक्रिया भी दी है। आईपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर लिखा- CBI ED हर चुनाव से पूर्व सक्रिय हो जाती है और बीजेपी के इशारों पर सम्मन भेजती है हम डरने वालों में नहीं हैं.
हाईकोर्ट ने 28 जुलाई 2016 को आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने मामला दर्ज किया था। इसमें हमीरपुर के DM, जियोलॉजिस्ट, माइनिंग ऑफिसर, क्लर्क, लीज होल्डर और प्राइवेट और अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC धारा 120 B, 379, 384, 420, 511 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
5 जनवरी 2019 को 12 जगहों पर CBI की टीम ने छापे भी मारे थे। और काफी कैश और सोना बरामद हुआ था। इस मामले में CBI ने अखिलेश यादव को 29 फरवरी को गवाह के तौर पर CRPC 160 के तहत बुलाया है। अवैध खनन मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
Published on:
28 Feb 2024 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
