नेहा पांडेय के सीबीआई कार्यालय नहीं पहुंचने पर उनके बयान घर पर ही लिए जे सकते हैं।
लखनऊ. उन्नाव दुष्कर्म मामले में जांच कर रही सीबीआई अब तक पूर्व कप्तान नेहा पांडेय के बयान नहीं दर्ज सकी है। नेहा पांडेय को सीबीआई कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराने थे। पर उन्होंने अपनी बीमारी का हवाला देकर आने में असमर्थता जताई है। सीबीआई को जल्द ही मामले की चार्जशीट दाखिल करनी है। इसलिए दिल्ली स्थित घर पर जाकर ही उनके बयान दर्ज कर सकती है।
चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी
गौरतलब है कि पीड़िता ने जब विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाया था तब नेहा पांडेय उन्नाव की SP थी। आरोप है कि पुलिस ने उसकी FIR दर्ज नहीं की थी। सूत्रों का कहना है कि नेहा ने बीमारी से संबंधित कुछ पेपर सीबीआई को भेजे हैं। सीबीआई इस प्रकरण में अब तक आधा दर्जन पुलिस कर्मियों से पूंछतांछ कर चुकी है। नेहा पांडे का बयान दर्ज करने के बाद सीबीआई विधायक के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी करेगी।
नेहा पांडे से नहीं हो सकी पूंछतांछ
इसी क्रम में केंद्रीय जांच ब्यूरो के बुलावे पर पूंछतांछ में शामिल नहीं हो सकी पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे से पूछताछ करने के लिए दिल्ली जाने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। सीबीआई ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी से पहले ही बयान दर्ज करा चुकी है। इसी क्रम में नेहा पांडे को भी नोटिस भेजा गया था। परंतु स्वास्थ्य कारण का हवाला देकर नेहा पांडे पूछताछ के दौरान नहीं पहुंच सके। अब सीबीआई दिल्ली जाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
कार्रवाई की मांग की गई
वही दुष्कर्म पीड़ित परिवारीजनों ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी पर बड़ा आरोप लगाते हुए सीबीआई को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी रिश्तेदार होने के कारण उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। इस मामले में उन्होंने पुष्पांजलि देवी पर भी साजिश लगाने का रचने का आरोप लगाया। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी सफीपुर कुंवर बहादुर सिंह व जिला अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ भी षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।