
kuldeep singh sengar
उन्नाव. दुष्कर्म के मामले में जेल की सजा काट रहे विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कुछ खास व्यवस्था करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने अपने विधायक होने का जिक्र करते हुए सुपीरियर गिलास वाली सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है। अपने पत्र में कुलदीप सिंह सेंगर ने विधानसभा का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें जेल की हवालात से बाहर सोने के लिए ठंडी हवा के लिए कूलर और जेल के अंदर अलग से खाना बनाने की व्यवस्था की जाए।
गौरतलब है बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक कुलदीप सिंह सेंगर दुष्कर्म के आरोप में सीतापुर की जेल में निरुद्ध हैं। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इसके पूर्व सदर विधानसभा व भगवंतनगर विधानसभा से विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह जनपद के अजेय विधायक के रूप में जाने जाते हैं। उनके साथ एक रिकॉर्ड जुड़ा है कि उन्होंने अब तक चार विधानसभा के चुनाव लड़ चुके हैं और सभी में जीत हासिल की है।
कूलर के साथ खाने पीने की और भी अलग व्यवस्था होती है
सीतापुर जेल में निरुद्ध विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने जिलाधिकारी को लिखें अपने पत्र में लिखा है कि मैं जनपद उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के गांव माखी का रहने वाला हूं। वर्तमान समय में जनपद उन्नाव के विधानसभा क्षेत्र 162 बांगरमऊ से विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। साथ ही देश का आयकरदाता नागरिक हूं।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि सीबीआई ने उन्नाव जिला कारागार से सीतापुर के जिला कारागार में शिफ्ट किया है। जेल मैनुअल का जिक्र करते हुए विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा है कि जेल मैनुअल के अनुसार विचाराधीन बंदियों को उच्च श्रेणी की सुविधाएं दिए जाने का प्रावधान है। कुलदीप सिंह सेंगर ने जिलाधिकारी सीतापुर से इस संबंध में जिला कारागार अधीक्षक को आदेशित करने की मांग की है। जिसमें लिखा है जिला कारागार को निर्देशित करें कि वह उन्हें उच्च श्रेणी की सुविधाएं जेल मैनुअल के अनुसार प्रदान करें। यह पत्र कुलदीप सिंह सेंगर ने विगत 9 मई 2018 को जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर को दिया था। जेल मैनुअल के अनुसार सुपरीयर क्लास के बंदियों को जेल के अंदर एक मेज एक चौकी, अखबार, सोने के लिए लकड़ी का तखत, चादर, मच्छरदानी कूलर सहित अन्य चीजों की सुविधा प्रदान की जाती है।
Published on:
15 Jun 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
