18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE BOARD 12th Result 2018 : बलवीर बने टॉपर, हासिल करे 98.4 % अंक

CBSE Board Result 2018 : 12वीं में रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकंडरी स्कूल की विकासनगर शाखा के बलवीर यादव ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

May 26, 2018

lucknow

इंतजार हुआ खत्म, आज जारी होगा CBSE 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपने मार्क्स

लखनऊ. लम्बे इंतज़ार के बाद आज सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया। आज यानी 26 मई को सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। 12वीं में रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकंडरी स्कूल की विकासनगर शाखा के बलवीर यादव ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा सोनम यादव को 97.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया कि सुबह सीबीएसई की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम किया गया। रिजल्ट देखने के इच्छुक लोग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र cbse.examresults.net, results.nic.in, cbseresults.nic.in, results.gov.in पर लॉगइन कर के भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर जावेद आलम का कहना है इसमें किसी छात्र के मेहनत के मुताबिक कम नंबर आएं तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है। बल्कि इससे सबक लेकर भविष्य की तैयारियों को और बेहतर करने की जरूरत है। परीक्षा परिणाम सभी छात्रों को सेलीब्रेट करना चाहिए।


11 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा


इस वर्ष कुल 28 लाख विद्यार्थियों ने CBSE Class 10 Class 12 की परीक्षा दी थी। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर कराई गई थी। परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी। आखिरी पेपर फिजिकल एजुकेशन का था। हालांकि देश के कई हिस्सों में पेपर लीक होने की रिपोर्ट्स के चलते एक पेपर को रद्द करना पड़ा था। 25 अप्रैल को इकनॉमिक का पेपर फिर से कराया गया था।


ऐसे करें चेक

1) सबसे पहले आप CBSE results website cbseresults.nic.in पर जाएं
2) इसके बाद 12th Result 2018 संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
3) फिर वहां एक बॉक्स बन कर आएगा जिसमें अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
4) आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

एसएमएस के जरिये भी देख सकते हैं रिजल्ट

SMS से रिजल्ट देखने के लिए छात्र (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 and 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), and 9212357123 (NIC) पर मैसेज करके देख सकते हैं।