
CBSE exam date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (CBSE) ने नए सत्र के लिए आयोजित होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की term-2 की प्रतियोगी परीक्षाएं 2 मार्च से आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने निर्देश दिए हैं कि सैद्धांतिक परीक्षाएं शुरू होने से 10 दिन पहले प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी करानी होंगी। दसवीं की प्रायोगिक परीक्षा के लिए बाहरी परीक्षक नियुक्त होंगे। परीक्षा स्कूल में ही आयोजित होगी, सीबीएसई (CBSE) की सैद्धांतिक परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होंगी।
सीबीएसई ने शुरू की थी व्यवस्था
सीबीएसई की कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली लागू है। पहले सेमेस्टर की परीक्षा हो चुकी है और अब दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई चल रही है। केंद्रीय विद्यालय की पहल पर कक्षा 9 और 11 के छात्र को भी दो भागों में पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि, इन कक्षाओं में परीक्षा प्रणाली में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की पहले सेमेस्टर की परीक्षा में पेपर पैटर्न पूरी तरह से बहुविकल्पी रखा है। लेकिन केंद्रीय विद्यालय कक्षा 9 और 11 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न कम ही लेकर चल रहा हैं। ज्यादातर प्रश्न सब्जेक्टिव ही पूछे जा रहे हैं। केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के प्राचार्य डॉ सीबीपी वर्मा ने बताया कि कक्षा 9 और 11 के छात्रों को भी दो भागों में पढ़ाया जा रहा है लेकिन प्रश्न पत्र से ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। ऑब्जेक्टिव सब्जेक्ट इन दोनों तरह के प्रश्न परीक्षा में पूछे जा रहे हैं।
ये है पाठ्यक्रम की व्यवस्था
कोरोना के चलते वर्ष 2022 में पाठ्यक्रम में 30% तक की कटौती की गई थी इस बार भी पाठ्यक्रम को 70% रखा गया और इसे दो भागों में विभाजित किया गया है। पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है इसलिए टेस्ट व परीक्षा भी ऑनलाइन ही हो रही है। केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में भी कक्षा 9 और 11 की पढ़ाई दो भागों में बांट दी है। इस पैटर्न में छात्रों को काफी सुविधा होगी। अंतिम परीक्षा में उनसे साल भर की पढ़ाई से प्रश्न पूछ कर केवल दूसरे भाग से ही प्रश्न पूछे जाएंगे।
Updated on:
25 Feb 2022 09:26 am
Published on:
25 Feb 2022 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
