29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब देर रात भी गानों की धुन पर थिरकेंगे लोग, ऐसे मनाऐंगे ecofriendly नवरात्र

नवरात्र को ecofriendly बनाकर श्रद्धालुओं के मनोरंजन के साथ पर्यावरण पर भी जोर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Alok Pandey

Sep 28, 2017

navratri

लखनऊ। नवरात्र की धूम इस समय देश के हर कोने में मची हुई है। गुजरात के पारंपरिक डांस गर्भा से लेकर डान्डिया नाइट्स का जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में इस बार का जश्न कुछ खास अवसर है क्योंकि इस बार नवरात्र को ecofriendly बनाया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं के मनोरंजन के साथ पर्यावरण पर भी जोर दिया जाएगा।

इस बार जहां श्रद्धालुओं के मनोरंजन का ध्यान रखा गया है वहीं पर्यावरण पर भी जोर दिया गया है। दरअसल इस बार silent गर्भा और डान्डिया फ़ेस्ट्स रखे जा रहें हैं। इसका मतलब ये है कि अब कानों में हेडफोन लगाकर लोग इन फ़ेस्ट्स में डांस करेंगे। श्रद्धालू चाहें तो अपने मनपसंद गाने पर अपनी सहजता के मुताबिक कम या तेज म्यूज़िक पर थिरक सकते हैं। साथ ही अपनी पसंद के गानों का चुनाव भी कर सकते हैं जिनमें बॉलीवुड से लेकर मराठी और भोजपुरी गाने भी शामिल हैं।

ऐसे में इस तरह का ये silent disco ध्वनि प्रदूषण की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में कामयाब है। अब आपको भी देर रात DJ बजाने के लिए जद्दोज़हद नहीं करनी पड़ेगी और न ही किसी से स्वीकृति लेने की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही 10 बजे के बाद लाउड म्यूज़िक चलाए जाने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगेगी।

मॉडर्न लिबास के बावजूद खुद को दीजिए पारंपरिक लुक

इस बार लड़कियां और महिलाऐं जीन्स-टॉप के साथ भी पारंपरिक लुक दे सकतीं हैं। वेस्टर्न आउटफ़िट पर चुनरी प्रिंट के रंग-बिरंगे दुपट्टे लेकर आप इस नए ट्रेन्ड का हिस्सा बन सकती हैं। इस इंडो-वेस्टर्न पर भारी ब्लैक मेटल ज्वेलरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही अगर आप खुद को दिखाना चाहती हैं भीड़ से अलग, तो आप गॉगल्स पहन सकती हैं। सोशल मीडिया पर भी नवरात्र के लिए मेकअप और कपड़ों से लेकर उन्हें पहनने तक के नए-नए तरीकों पर भी tutorial दिए जा रहें हैं।