
खुशखबरी, 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के डीए को लेकर आई बड़ी खबर
लखनऊ. केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) और पेंशनर्स (Pensioners) के लिए महंगाई भत्ते (DA- Dearness Allowance) का इंतजार खत्म होने वाला है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 जुलाई 2021 से अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी के साथ सैलरी देने का आदेश दिया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के मुताबिक सरकार के इस फैसले से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स भी शामिल हैं।
साल में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को साल में दो बार बढ़ाया जाता है, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से उनकी किस्त रोक दी गई थी। पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मियों की तीन किस्तों रुकी हुई थीं। जो उन्हें जुलाई में मिलेंगी। जिसमें एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2021 और एक जनवरी 2021 की किस्त शामिल हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की तीनों किस्तें मिलनी शुरू हो जाएंगी, लेकिन महंगाई भत्ते में जो भी बढ़ोतरी होगी वो 1 जुलाई से ही लागू होगी। केंद्र सरकार के मुताबिक डीए का भुगतान ना करके कुल 37,430.09 करोड़ रुपये की बचत की। इस फंड का इस्तेमाल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किया गया था।
अभी मिल रहा 17 फीसदी DA
नारकोटिक्स विभाग बाराबंकी में कार्यरत प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी उनकी सैलरी में 17 फीसदी महंगाई भत्ता लग के आ रहा है। कोरोना के चलते केंद्रीय कर्मचारियों का डीए एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 लंबित है। अब आने वाले समय में हम लोगों को महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी के साथ सैलरी देने का आदेश हुआ है। जिससे उनके जैसे तमाम केंद्रीय कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी।
Published on:
14 Mar 2021 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
