
Chalan
लखनऊ. अब अगर आप घर से हेलमेट लेकर भी चलते हैं, तो भी आपका चालान कट सकता है। यूपी पुलिस ने अब ऐसा नियम लागू किया है व ऐसी व्यवस्था की है जिससे हर बाइक सवार पर उनकी नजर होगी और यातायात नियमों का उलंघन करने पर आपका चालान कटेगा।
ये है मामला, होशियारी दिखाने वालों की खैर नहीं-
अकसर लोग हेलमेट लगाते नहीं बल्कि बाइक में टांग लेते हैं या बाइक के पीछे लटका लेते हैं। किसी चौराहे पर पहुंचने से पहले बड़ी चालाकी से वो साइड में गाड़ी रोककर हेलमेट को पहन लेते हैं, जिससे वो पुलिस की आंखों में धूल झोकने के साथ-साथ अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं। लेकिन उनकी यहीं होशियारी उन्हें भारी पड़ेगी। पुलिस ने अब ई-चालान करना शुरू कर दिया।
तीसरी आंख में कैद होगी आपकी तस्वीर-
राजधानी में अब ई चालान चलेगा जिससे आप बच नहीं सकते। अब अगर आप हेलमेट गाड़ी में टांग कर या लटका कर चलते हैं तो चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए आपकी ये हरकत पुलिस कंट्रोल रुम में देखी जा सकेगी जिसके बाद आपकी बाईक का मॉडल नंबर व गाड़ी संख्या के अनुसार चालान कर आपके घर में भेज दिया जाएगा। पुलिस ने ये प्रणाली लागू कर दी गई और प्रत्येक दिन 100 ई-चालान करने का लक्ष्य रखा है।
Published on:
24 Jul 2018 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
