
UP weather
UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ को देखते IMD ने यूपी के मौसम में बदलाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि तेज हवा से बागवानी और खड़ी फसलें प्रभावित होंगी। साथ ही जर्जर इमारतों, कच्चे घरों और झोपड़ियों को आंशिक नुकसान हो सकता है। पेड़ गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है। 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
विभाग ने आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस और मथुरा में तेज बारिश और आधी की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, बिजनौर, देवरियां, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, संत कबीर नगर, संभल, सहारनपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती और उन्नाव में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: Atique Ahmad: असद और मोहम्मद मुस्लिम का हुआ ऑडियो वायरल, यूपी एसटीएफ ने बिल्डर को उठाया
3 दिनों तक होगी बारिश
बता दें कि बीते कुछ दिनों से राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही थी। राज्य के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया था। झांसी और मथुरा में तापमान करीब 46 डिग्री हो गया था। वहीं राज्य के कई हिस्सों में लू भी चल रही थी। हालांकि,अब अगले 3 दिनों तक ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पूर्वांचल में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। जिससे लोगों को राहत मिल सकती है।
Updated on:
25 May 2023 03:58 pm
Published on:
25 May 2023 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
