लखनऊ। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की 'ट्रेजेडी क्वीन' मीना कुमारी की मां का लखनऊ से गहरा संबंध था। उनकी मां इकबाल बानो जवानी में अपना कोलकाता में घर छोड़ कला में कैरियर ढूंढने अपनी मां के साथ 1920 के दशक में लखनऊ आईं थी। हालांकि, मीना कभी लखनऊ नहीं आई।
रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से संबंध के चलते बानो लखनऊ आईं थी। उन्होंने माया नगरी मुंबई में जाने से अपनी किस्मत लखनऊ में आजमाई। कुछ समय के लिए उन्होंने ने यहां एक डांसर के रूप में काम किया।