21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ट्रेजेडी क्वीन’ मीना कुमारी के जीवन की कुछ अनसुनी बातें जानने का एक मौका

मीना कुमारी की मां ने लखनऊ में कुछ समय तक एक डांसर के रूप में काम किया।

2 min read
Google source verification

image

Dikshant Sharma

Apr 11, 2016

meena kumari

meena kumari

लखनऊ। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की 'ट्रेजेडी क्वीन' मीना कुमारी की मां का लखनऊ से गहरा संबंध था। उनकी मां इकबाल बानो जवानी में अपना कोलकाता में घर छोड़ कला में कैरियर ढूंढने अपनी मां के साथ 1920 के दशक में लखनऊ आईं थी। हालांकि, मीना कभी लखनऊ नहीं आई।

रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से संबंध के चलते बानो लखनऊ आईं थी। उन्होंने माया नगरी मुंबई में जाने से अपनी किस्मत लखनऊ में आजमाई। कुछ समय के लिए उन्होंने ने यहां एक डांसर के रूप में काम किया।

मुंबई जाने पर उनकी मुलाकात एक हारमोनियम वादक अली बख्श से हुई जिससे उन्होंने फिर शादी की। उनकी बेटी मीना कुमारी के नाम से हम और आप अच्छी तरह से वाकिफ हैं।

ऐसे ही मीना कुमारी के जीवन से संबंधित कुछ अनसुने किस्से आप देख सकेंगे एक नाटक 'अधूरे ख्वाब' में। इस 80 मिनट के नाटक को 40 अनुभवी कलाकार दर्शाएंगे। राजधानी में इसका आयोजन सोमवार को 27 अंतर राष्ट्रीय
लिटरेरी फेस्टिवल में उर्दू साहित्य अवार्ड कमिटी द्वारा किया जाएगा।

नाटक के लेखक एसएन लाल ने कहा कि इस नाटक में हमरी कोशिश है कि मीना के जीवन का एक अलग पहलू को सामने लाया जाए। पहली बार मातम के छंद (मोहर्रम के दौरान शोक) किसी नाटक में प्रयोग किया जाएगा।

सिनेमा में सबसे लोकप्रिय नामों में से एक होने के बावजूद, मीना को जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। ख़ास तौर से नाटक के अंतिम दृश्य उनके जीवन की वास्तविक घटना पर आधारित है। पाकीज़ा के लिए एक गीत की शूटिंग के दौरान मीना बीमार होकर गिर गईं थी। उसके बाद कभी भी वह फिल्मों की शूटिंग के लिए नहीं लौटी।

नाटक के निर्देशक मिद्दत खान ने कहा कि उनका लंबे समय की बीमारी के बाद निधन हो गया । हमने मंच के ज़रिये पर उन क्षणों को एक बार फिर ज़िंदा करने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें

image