UP Weather Update: यूपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तापमान में वृद्धि से गर्मी का असर देखने को मिल रहा है तो कभी बादल छाने से मौसम में सुहाना हो जाता है।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लोगों को मौसम से बड़ी राहत मिली है। बेमौसम बारिश से यूपी का मौसम सुहाना हो गया था, लेकिन अब प्रदेश में गर्मी की वापसी हो गई है। हाल कुछ यूं है कि सुबह से शाम तक कड़ी धूप लोगों को झुलसा रही है तो वहीं रात में भी गर्म हवाओं के कारण लोग बेचैन और गर्मी से बेहाल दिख रहें है।
मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के अनुसार, यूपी में 9 से 14 मई के बीच हीट वेव की वापसी हो सकती है। ऐसे में तापमान में भारी उछाल देखने को मिलेगा।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार रविवार को पश्चिमी यूपी में फिर बारिश होगी। अप्रैल के बाद मई में भी धूप के तेवर अब तक कमजोर हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के अलग अलग हिस्सों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का असर देखा जा रहा है। लखनऊ सहित अन्य स्थानों में आज खिली धूप के बाद बादल फिर हावी हो रहे हैं। इससे रविवार को फिर बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव के लिए बारिश और धूलभरी आंधी का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबडेकर नगर, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।