23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर ज़िंदा होगी चटोरी गली, बनेगा फ़ूड पार्क

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सामने बंधे पर बनी चटोरी गली में फूड पार्लर विकसित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

Dec 10, 2017

LDA

chatori gali

लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सामने बंधे पर बनी चटोरी गली में फूड पार्लर विकसित किया जाएगा। स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन को फूड पार्लर के रूप में विकसित करने के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा। एलडीए ने ऑपरेटर चयन को लेकर एक्सप्रेरशन ऑफ इन्टरेस्ट(ईओआई) आंमत्रित किया है। चयनित ऑपरेट चटोरी गली ने नाम से मशहूर स्ट्रीट गली का डेवलपमेंट व ऑपरेशन करेगा।

गोमती रिवर फ्रंट इंट्री और लोहिया पथ चौराहे तथा एस्ट्रन बैंक रोड के बीच में मान्यवर श्री कांशीराम जी जन सुविधा परिसर के अंतर्गत बनी दुकानों को एक बार फिर से विकसित किया जाएगा। इसके लिए निजी ऑपरेटर का चयन किया जाएगा। इससे पहले दुकानों व कैंटीन का भू उपयोग परीक्षण किया जाएगा। पिछली सरकार में इसे महिला बाजार के रूप में संचालन किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। गोमती नगर में समला मूलक चौराहा से गौतमबुद्घ की प्रतिमा तक महिला बाजार विकसित करने को लेकर पर्यटन विभाग ने कार्ययोजना तैयार की थी। लेकिन संचालन के लिए संस्थाएं न मिलने पर इस बाजार को फिर से स्मारक समिति को हैंडओवर कर दिया गया है। पूर्व की बसपा सरकार में 33 करोड़ रुपए खर्च कर इस गली में दस दुकानें विकसित की गई थी। यह उ मीद की गई थी कि यहां घूमने फिरने के साथ चाय नाश्ते का लुत्फ लिया जा सकेगा। लेकिन लापरवाही के चलते पूरा प्रोजेक्ट ही हाशिए पर चला गया। अब एक बार फिर से उ मीद बंधी है कि यहां पर लखनऊ की शाम गुलजार हो सकेगी। 1090 चौराहा को वूमेन क्रासिंग नाम देने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मार्च में महिला बाजार विकसित करने की घोषणा की थी। इस समय 1090 चौराहा रात के समय गुलजार रहता है। यहां चाट ठेलों के साथ ही आइसक्रीम आदि के ठेलों पर भीड़ जमा रहती है। स्मारक समिति यहां पर सुरक्षा, पार्किंग, प्रसाधन व पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराएगा। इस संबंध में एलडीए वीसी प्रभु एन सिंह ने ईओआई मांगे जाने की जानकारी दी है।

योजना नहीं चढ़ सकी परवान
अगस्त 2011 से पयर्टन निगम ने यहां ट्रायल बेस पर चाइनीज, फास्ट फूड, आइसक्रीम, छोले भटूरे आदि बेचने का काम किया था। फिर टेंडर में मोहन होटल ने ग्रास इनकम का 17.6 प्रतिशत रिटर्न का दावा किया था लेकिन उन्होंने बाद में इसे लेने से इंकार कर दिया था।