20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE MAIN 2018 के नतीजे घोषित, राजधानी के शुभांग ने किया नाम रोशन

JEE Mains 2018 का रिजल्ट घोषित हो गया है। राजधानी के शुभांग पांडे ने 436 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की

2 min read
Google source verification
ggg

लखनऊ. इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाले परीक्षा JEE Mains का रिजल्ट घोषित हो गया है। राजधानी के शुभांग पांडे ने 436 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। हीं शुभांग के साथ-साथ लखनऊ की अस्तित्व चौधरी, उत्कृष्ट गुप्ता, अंकेश, आयुष सिंह, दिव्यांश सिंह एवं यशस्वी 762, 10 73, 1018, 1245, 1207, 1445 रैंक हासिल कर लखनऊ सहित अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसके अलावा कई और छात्र सफल हुए हैं। यूपी के भी हजारों छात्रों को इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की चाहत
शुभांग आईआईटी बॉम्बे या आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैंं। उनका लक्ष्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। डीपीएस इंदिरानगर से उन्होंने पढ़ाई। वह रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ाई करते हैं। हाईस्कूल में दस सीजीपीए उन्होंने स्कोर किया था। वह नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेश ऑफ फिजक्स में भी स्कॉलरशिप पा चुके हैं। पढ़ाई के अलावा क्रिकेट खेलना और गाने सुनना उन्हें बेहद पसंद है।

वैज्ञानिक बनने का ख्वाब

गोमतीगर के रहने वाले अस्तित्व चौधरी ने 762 रैंक हासिल की। अस्तित्व ने बताया कि उनका ख्वाब वैज्ञानिक बनने का है। फिजिक्स उनका फेवरिट सब्जेक्ट है। वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करना चाहते हैं। उनके पिता भी पेश से इंजीनियर हैं।

इस परीक्षा के रिजल्ट को छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में 8 अप्रैल और ऑनलाइन मोड में 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को किया था।

गणित आई थी आसान

राजधानी में 8 अप्रैल को आयोजित हुई इस परीक्षा में छात्रों को गणित के सवाल आसान लगे थे। पेपर में कुल 90 सवाल पूछे गए थे, जो फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के सेक्शन में 30-30 सवालों में विभाजित रहे। ऑफलाइन परीक्षा में जहां मैथ्स का सेक्शन सबसे मुश्किल आया वहीं ऑनलाइन में मैथ्स का सेक्शन आसान और फिजिक्स का सेक्शन काफी मुश्किल आया। हालांकि, केमिस्ट्री का सेक्शन ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन में मुश्किल रहा। अभ्यर्थी अनिरुद्ध ने बताया कि फिजिक्स में ऑर्गेनिंग और इनऑर्गेनिक से सवाल ज्यादा आए थे, वहीं फैज ने बताया कि फिजिक्स में मैग्नेटिज्म, इलेक्ट्रोस्टैट्स और वेक्टर से सवाल आए थे। वहीं न्यूमेरिकल भी काफी पूछे गए थे।

JEE Main Result 2018 में इन बातों का रखें ध्यान

- स्टूडेंट अपना रिजल्ट jeemain.nic.in , cbseresults.nic.in या results.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

- 20 मई को जेईई एडवांस्ड एग्जाम होगा। पूरी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड से होगी।

-jeemain.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
-JEE Mains Results 2018 लिंक पर क्लिक करें।
-अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें।
-रिजल्ट डिस्पले होने पर इसका प्रिंटआउट रख लें।

इसके बाद होगा जेईई ए़डवांस


जेईई मेन्स के बाद जेईई एडवांस की परीक्षा होगी। दरअसल जेईई एडवांस एक स्क्रीनिंग टेस्ट है जो कि देश की 23 आईआईटी में एडमिशन के लिए लिया जाता है। इस परीक्षा के जरिए आईआईटी के बीटेक कोर्सेज में दाखिला मिलता है। जेईई एडवांस का पैटर्न जेईई मेन जैसा ही होता है लेकिन यह उससे ज्यादा कठिन होता है। जेईई एडवांस्ड के दो पेपर होंगे। पेपर वन और टू के अंकों के आधार पर ही ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। एक पेपर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। 21 मई को पहले पेपर की परीक्षा सुबह 9 बजे से और दूसरे पेपर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। दो