31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी यूपी का छोटा शकील था कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना, अयोध्या कारागार में काटे थे दस माह

Anil Dujana Encounter : कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को मेरठ में एसटीएफ ने मार गिराया है। कुख्यात गैंगस्टर अनिज दुजाना पश्चिमी यूपी का छोटा शकील कहा जाता था। वह दस महीने अयोध्या कारागार में भी निरुद्ध रहा था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

May 05, 2023

Anil Dujana Encounter

Anil Dujana Encounter : पश्चिमी उत्तर प्रदेश का छोटा शकील कहे जाने वाले कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को गौतमबुद्धनगर की जेल से अयोध्या कारागार ट्रांसफर किया गया था। दुजाना का आपराधिक नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए यह कार्रवाई हुई थी। उसे यहां हाईसिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। बीते 31 अगस्त 2022 को प्रशासनिक आधार पर अनिल दुजाना का गौतमबुद्धनगर से अयोध्या जेल ट्रांसफर हुआ था। गुरुवार को मेरठ में एसटीएफ से मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई।

पश्चिमी यूपी में छोटा शकील के नाम से था विख्यात
साहिबाबाद भोपुरा में नवंबर 2011 को सुंदर भाटी के साले की शादी थी। रणदीप, अनिल दुजाना और कसाना ने AK-47 से फायरिंग की थी। इसमें तीन लोग मारे गए थे। सुंदर भाटी बच गए। इसके बाद से कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को छोटा शकील कहा जाने लगा था। हालांकि एक छोटा शकील मुंबई में फेमस था। इसलिए अनिल दुजाना को पश्चिमी यूपी का छोटा शकील कहा जाने लगा।

यह भी पढ़ें : कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, यूपी एसटीएफ ने मेरठ में मार गिराया

अयोध्या की हाईसिक्योरिटी बैरक में रखा गया था अनिल
पश्चिम यूपी का कुख्यात होने की वजह से गौतमबुद्धनगर में उसकी आपराधिक गतिविधियां जारी होने का अंदेशा था, इसलिए प्रकरण को संवेदनशील मानते हुए उसे अयोध्या जेल भेज दिया गया। अयोध्या जेल में दुजाना की उपस्थिति छुटभैया अपराधियों में कौतूहल का विषय बनी रही, लेकिन हाई सिक्योरिटी बैरक में होने की वजह से उस तक कोई पहुंच नहीं सका। जेल के अनुशासन ने उसके नेटवर्क को बाधित किया।

यह भी पढ़ें : खुल गया आसमान, गर्मी का असर बढ़ा, 15 मई तक इन शहरों में बारिश का अनुमान

दस अप्रैल को जमानत पर छूटा था गैंगस्टर
गौतमबुद्धनगर व मुजफ्फरनगर जिले के मुकदमे में रिहाई का आदेश मिलने के बाद उसे आर्म्स एक्ट के मामले में दिल्ली के कड़कड़डूमा न्यायालय में पेश होना था। यह पेशी पांच अप्रैल को थी, जिसके लिए चार अप्रैल को कड़ी सुरक्षा में उसे रवाना किया गया। पेशी के बाद उसे मंडौली जेल में दाखिल किया गया था। वहां से दस अप्रैल को वह जमानत पर बाहर आया था।

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था अनिल दुजाना
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अनिल दुजाना इन दिनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले एसटीएफ ने उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

यह भी पढ़ें : BJP सांसद प्रेमिका के साथ मना रहे थे रंगरेलियां, अचानक पहुंची पत्नी ने प्रेमिका को पीटा, सांसद फरार

अनिल दुजाना से पहले उसके धुर विरोधी सुंदर भाटी गैंग से जुड़े सिंहराज भाटी का भी तेवर ठंडा करने के लिए प्रशासनिक आधार पर बुलंदशहर से अयोध्या जेल भेजा गया था। साल 2017 से 2021 तक वह यहां निरुद्ध रहा है। इसके बाद उसका ट्रांसफर गोरखपुर जेल कर दिया गया था।