लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अफसरों को हर रोज, हर घंटे सजग और सक्रिय रहने के निर्देश जारी कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत जानकार कोई भी हैरत में पड़ सकता है। मीटिंग दर मीटिंग कर रोज मुख्यमंत्री को नए एक्शन प्लान देने वाले अफसर और बयानबाजी करने वाले मत्रियों को अपने विभागों के कामों और सूचनाओं तक से कोई लेना देना नहीं है। यूपी में सरकार बदले हुए तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन कई विभागों की वेबसाइट पर विभागीय जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले व्यक्तियों की जगह पुराने लोगों का नाम लिखा हुआ है। बात सिर्फ यहीं नहीं खत्म हो जाती। कई जगह तो ऐसे लोगों का नाम महत्वपूर्ण पदों पर लिखा हुआ है जिनकी कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। जिन्हें हम सामान्य बोलचाल की भाषा में भूत कहते हैं, वे योगी सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।