19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकेटीयू: यूजी और पीजी में चॉइस बेस क्रेडिट सिस्टम होगा लागू

बोर्ड आफ स्टडीज के संयोजकों की बैठक में च्वाइस बेस क्रेडिट सिस्टम को लागू किए जाने के प्रस्ताव को दी गई मंजूरी

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Jun 29, 2016

AKTU

AKTU

लखनऊ.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के तिलक हाल में बुधवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में बोर्ड आफ स्टडीज के संयोजकों की बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड आफ स्टडीज के संयोजकों की बैठक में च्वाइस बेस क्रेडिट सिस्टम को लागू किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। च्वाइस बेस क्रेडिट सिस्टम के लागू हो जाने के बाद एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 23 क्रेडिट की पढ़ाई एक सेमेस्टर में पूर्ण करनी होगी, इसके लिए छात्र समर क्लासेस के जरिए भी क्रेडिट्स को पूरा कर सकेगा।


उक्त बैठक में निम्न निर्णय लिए गए निर्णय:-


- विश्वविद्यालय में सभी पाठ्यक्रमों के लिए वर्ष 2016-17 से च्वाइस बेस क्रेडिट सिस्टम (सी0बी0सी0एस0) लागू किया जायेगा।

-च्वॉइस बेस क्रेडिट सिस्टम (सी0बी0सी0एस0) लागू करने के लिये तैयार किये गये बीटेक/ बीफार्म / बीएचएमसीटी के आर्डिनेंस पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान निम्न कुछ संशोधन के उपरान्त आर्डिनेंस को लागू करने पर सहमति हुई। यह भी निर्णय लिया गया कि इसी तरह का आर्डिनेंस एमबीए / एमसीए एवं आर्किटेक्चर के लिए भी बनाया जाए।

- सभी पाठ्यक्रमों के लिए जहॉ एआआईसीटीई द्वारा लेटरल इन्ट्री की व्यवस्था हो एलिजिबिलटी क्राइटेरिया के अनुरूप बना ली जाए।

- ब्रॉच परिवर्तन की समस्त प्रक्रिया प्रत्येक दशा में अकादमिक वर्ष के 30अगस्त तक पूरी कर ली जाए।

5. कालेज न बदलने की तरह स्टडी सेन्टर को भी किसी भी दशा में नहीं बदला जायेगा।

6. जेनेरल प्रोफिसिएंसी की आवश्यकता को देखते हुए इवैल्यूएशन स्कीम में दी गयी व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर दी गयी।

7. सभी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम (कोर्स स्ट्रक्चर) को वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया ।

8. प्रथम वर्ष को छोड़ कर अन्य वर्षो का कोर्स स्ट्रक्चर सुझाव हेतु वेब-साइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे संबद्ध संस्थानों एवं आचार्यों से सुझाव प्राप्त किया जा सके।


पहले राउंड की काउंसलिंग की तारीख बढ़कर 30 जून हुई


यूपीएसईई – 2016 की काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून से बढ़ा कर 30 जून, समय दोपहर 2 बजे कर दी गई है, यह जानकारी यूपीएसईई – 2016 के कॉर्डिनेटर प्रो. केएन उपाध्याय ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम राउंड की काउंसलिंग में अभ्यर्थी लास्ट च्वाइस फिलिंग 30 जून 2016 रात 11.59 मिनट तक जबकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 1 जुलाई को 2 बजे दोपहर तक करा सकते हैं। प्रो. उपाध्याय ने कहा है कि जो अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं वो रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही फीस जमा कर दें, 30 जून, समय दोपहर 2 बजे के बाद फीस जमा नहीं होगी। बुधवार शाम पांच बजे तक 45,866 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जबकि 34,113 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है। 32,223 अभ्यर्थियों ने च्वाइस लॉक कर दी है साथ ही साथ 26,163 अभ्यर्थियों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लिया है।


ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग