यूपीएसईई – 2016 की काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून से बढ़ा कर 30 जून, समय दोपहर 2 बजे कर दी गई है, यह जानकारी यूपीएसईई – 2016 के कॉर्डिनेटर प्रो. केएन उपाध्याय ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम राउंड की काउंसलिंग में अभ्यर्थी लास्ट च्वाइस फिलिंग 30 जून 2016 रात 11.59 मिनट तक जबकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 1 जुलाई को 2 बजे दोपहर तक करा सकते हैं। प्रो. उपाध्याय ने कहा है कि जो अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं वो रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही फीस जमा कर दें, 30 जून, समय दोपहर 2 बजे के बाद फीस जमा नहीं होगी। बुधवार शाम पांच बजे तक 45,866 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जबकि 34,113 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है। 32,223 अभ्यर्थियों ने च्वाइस लॉक कर दी है साथ ही साथ 26,163 अभ्यर्थियों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लिया है।