25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईसाई समुदाय ने की सेंट फेडलिस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग

हाल ही में विकासनगर इलाके में स्थित सेंट ‌फिडलिस स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा के फिनायल पीने का मामला सामने आया था जिसके बाद स्कूल के वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया था।

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Sep 06, 2016

christian community

christian community

लखनऊ.
हाल ही में विकासनगर इलाके में स्थित सेंट ‌फिडलिस स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा के फिनायल पीने का मामला सामने आया था जिसके बाद स्कूल के वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया था। वाइस प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। पुलिस ने छात्रा के चाचा की तहरीर पर कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट, पॉक्सो एक्ट सहित संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था। इस मामले में अब नया मोड़ आया है। अल्पसंख्यक समुदाय (डायोसिस ऑऱ लखनऊ) ने सरकार से अपील की इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि सच सामने आ सके। मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फादर पॉल रोडगिस समेत तमाम ईसाई समुदाया के रिप्रेजेंटेटिव्स ने अपनी बात रखी।


इन रिप्रेजेंटेटिव्स के मुताबिक वो कक्षा-8 बी की छात्रा के चाचा अतुल मिश्रा (जो पेशे से एक वकील हैं) ने कुछ संगठित वकीलो के गुट की सांठगांठ से उसको हथियार बनाकर, हम पर गंभीर आरोप लगवाए। वह छात्रा पढ़ाई में अत्याधिक कमजोर है, जिसके बारे में कालेज प्रबन्धन द्वारा समय-समय पर उसके अभिभावको को सूचित किया जा रहा था और जिसके सम्बन्ध उसके अभिभावको ने यह आष्वासन दिया था कि वह छात्रा अपनी पढ़ाई में समुचित व अच्छा सुधार करेगी। उसके अभिभावको ने यह भी मौखिक आष्वासन दिया था कि अगर वह छात्रा सन्तोषजनक प्रगति नही करती है तो कालेज प्रबन्धन उसे कक्षा में दोहरा सकने के लिये स्वतन्त्र होगें। उसके अभिभावको के उक्त आष्वासन पर प्रोन्नति कमेटी ने उसकी सशर्त प्रोन्नति दी थी। इसके बावजूद उसके परफॉर्मेंस में कोई सुधार नहीं आया। इसके बाद जो हुआ वह सब स्कूल के खिलाफ साजिश थी।


वाइस प्रिंसिपल लैन्सी वी लोबो को इसलिए फंसाया क्योंकि वह बहुत अनुशासनप्रिय अध्यापक हैं। इस घटना से न केवल स्कूल बल्कि पूरे ईसाई समाज की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में ईसाई समुदाय के रेप्रेजेंटेटिव्स ने राज्यपाल से भी मुलाकात की और अपमी समस्या रखी।


घरवालों ने आरोप लगाया था कि 15-20 दिनों से कोई उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। उसके बैग में कई बार आपत्तिजनजक चीजें डाली जा चुकी हैं। छात्रा के स्‍कूल बैग में आपत्तिजनक सामान आखिर कौन डाल रहा था यह रहस्य अभी बरकरार है। परिजनों ने बताया छात्रा के ऊपर 15 दिन पहले किसी ने ब्लेड से हमला कर दिया था। इससे उसकी कलाई कट गई थी। इसका निशान भी छात्रा की कलाई पर है। भीड़-भाड़ के चलते छात्रा ने आरोपी को पहचान नहीं पाया। जब इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की गई तो वह चुपचाप बैठ गया।

ये भी पढ़ें

image