हाल ही में विकासनगर इलाके में स्थित सेंट फिडलिस स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा के फिनायल पीने का मामला सामने आया था जिसके बाद स्कूल के वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया था। वाइस प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। पुलिस ने छात्रा के चाचा की तहरीर पर कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट, पॉक्सो एक्ट सहित संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था। इस मामले में अब नया मोड़ आया है। अल्पसंख्यक समुदाय (डायोसिस ऑऱ लखनऊ) ने सरकार से अपील की इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि सच सामने आ सके। मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फादर पॉल रोडगिस समेत तमाम ईसाई समुदाया के रिप्रेजेंटेटिव्स ने अपनी बात रखी।