21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती बोलीं- बुरी नीयत से धर्म बदलना और बदलवाना दोनों गलत

मायावती ने कहा कि हम सेक्युलर संविधान के तहत खुशहाली के साथ अपना जीवन बिताएं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Dec 26, 2022

maya_o.jpg

बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा है कि बुरी नीयत से धर्म परिवर्तन करना गलत है। साथ ही उन्होंने देश में धर्म परिवर्तन पर हो रहे हंगामे पर भी नाराजगी जताई है।

क्रिसमस के मौके पर रविवार को पूर्व यूपी सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों, खासकर ईसाई मजहब के मानने वाले भाई-बहनों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं। अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति और खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही हमारी कामना है।

मायावती ने आगे लिखा, धर्म परिवर्तन को लेकर देशभर में बवाल मचाया जाना अनुचित और चिंतनीय है। जबरन हर चीज बुरी होती है। बुरी नीयत से धर्म बदलना और बदलवाना दोनों ही गलत हैं। हमें इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना और समझना जरूरी है। इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को फायदा नहीं नुकसान ही ज्यादा होगा।

यह भी पढ़ें: पुलिसवालों को CM योगी ने दिया आदेश, नशे में दिखे तो जाएगी नौकरी

कई संगठनों ने उठाया है धर्म परिवर्तन का मुद्दा
क्रिसमस के मौके पर कई संगठनों ने ईसाई मिशनरियों पर धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप लगाए गए हैं। इसको लेकर कई शहरों में प्रदर्शन भी हुए हैं। योगी आदित्यनाथ ने भी अफसरों को निर्देश दिए थे कि क्रिसमस की आड़ में कहीं धर्मातंरण की कोई घटना ना होने पाए।