13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्लास 9 से 12 तक के स्कूल खोलने के आदेश, ऑनलाइन पढ़ाई भी रहेगी जारी

यूपी में 19 अक्टूबर से स्कूल खोल दिए जाएंगे। सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। ये आदेश क्लास 9 से 12 तक के बच्चों के लिए जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
क्लास 9 से 12 तक के स्कूल खोलने के आदेश, ऑनलाइन पढ़ाई भी रहेगी जारी

क्लास 9 से 12 तक के स्कूल खोलने के आदेश, ऑनलाइन पढ़ाई भी रहेगी जारी

लखनऊ. यूपी में 19 अक्टूबर से स्कूल खोल दिए जाएंगे। सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। ये आदेश क्लास 9 से 12 तक के बच्चों के लिए जारी किया गया है। हालांकि, गाइडलाइन्स में ये भी तय किया गया है कि स्कूलों को इसके लिए पैरेंट्स से लिखित सहमति लेनी होगी कि वह अपने बच्चे को स्कूल भेजने को तैयार हैं या नहीं।

दो पालियों में चलेंगे स्कूल

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों को दो पालियों में चलाया जाएगा। पहली पाली में कक्षा 9 व 10 और दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को बुलाया जाए। एक दिन में एक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जा सकेगा। बाकी विद्यार्थियों को दूसरे दिन बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बेटियों की पढ़ाई की अब नहीं होगी चिंता, इस सरकारी योजना में बेटी को हर साल मिलेगी स्कॉलरशिप

ऑनलाइन पढ़ाई भी रहेगी जारी

ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। स्कूल बुलाने में उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता पर रखा जाए, जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अगर विद्यार्थी घर पर रह कर ऑनलाइन पढ़ाई से अपना कोर्स पूरा करना चाहते हैं, तो उन्हें ये सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, फल से भी ज्यादा महंगी हुई सब्जी

एसओपी जारी

स्वास्थ्य, स्वच्छता व अन्य सुरक्षा प्रोटोकाल के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें।

ये भी पढ़ें:सेवाकाल में गड़बड़ियों के कारण पीडब्ल्यूडी के सात अफसरों पर गिरी गाज, योगी सरकार ने दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति