संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में है।
फिल्म का ट्रेलर शानदार है यकीकन फिल्म को लेकर बेचैनी पढ़ जाएगी। फिल्म में रणवीर सिंह ने 18वीं सदी के मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम का किरदार निभाया है।
दीपिका पादुकोण मस्तानी के यानी की बाजीराव की प्रेमिका के रूप में दिखेगी, वहीं प्रियंका चोपड़ा, बाजीराव की पत्नी काशीबाई की भूमिका में नजर आएंगी।
ट्रेलर में फिल्म लोकेशन सेट की भव्यता में कोई कमी नहीं नजर आई। दर्शकों को फिल्म के डायलॉग भी काफी प्रभावित करेंगे।
शानदार डायलॉग: पढ़ें प्रिंयका का एक जगह कहती है 'हीरे में हीरा हो तो उसे कहते है कोहिनूर, राव का नाम लेते ही काशी के चेहरे पर आता है नूर'। वहीं बाजीराव की प्रेमिका कहती है 'किसकी तलवार पर सिर रखूं ये बता दो मुझे, इश्क करना अगर खता है तो बता दो मुझे'।
रणवीर के भी कई ऐसे डायलॉग को है जिसे देख ऐसा लगता है कि भंसाली ने काफी मेहनत की है, जो दर्शकों को खूब प्रभावित करेंगी। बता दें कि यह फिल्म 18 दिसंबर में रिलीज होने वाली है।