13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Election 2017: ये हैं Akhilesh टीम के जिताऊ कैंडिडेट पढ़िए इनके नाम

समाजवादी पार्टी के लिए किसे मिला टिकेट, कौन हैं मजबूत दावेदार

3 min read
Google source verification

image

Santoshi Das

Dec 14, 2016

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ.
समाजवादी पार्टी चुनावी तैयारियों में बसपा, कांग्रेस और बीजेपी को पीछे छोड़ता जा रहा है। पार्टी ने सीएम अखिलेश की अगुवाई में 28 सीटों पर जीताऊ कैंडिडेटों के नाम घोषित कर दिए हैं। कैंडिडेट का चुनाव करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखा गया है की किस कैंडिडेट को 2012 में हार का सामना करना पड़ा था। हारने वाले सीटों के कैंडिडेट को बदल जीताऊ नेता का नाम शामिल किया गया है।


अमांपुर (विस्) एटा

2012 में बसपा की ममतेश से सपा के वीरेंद्र हारे थे इसलिए अब यहां से राहुल पांडेय को टिकट मिला


बिलग्राम हरदोई

बसपा के ब्रजेश कुमार ने सपा के कृष्ण कुमार को हराया था इसलिए 2017 के लिए अनीस मंसूरी को टिकट दिया गया है


तिलोई अमेठी

2012 चुनाव में कांग्रेस के डॉ मो. मुस्लिम ने सपा के मयंकेश्वर शरण सिंह को हराया था इसलिए इस बार यहां मुस्लिम कैंडिडेट जैनुल हैं को टिकट दिया गया है।


जगदीशपुर अमेठी

साल 2012 में कांग्रेस के राधे श्याम ने इस सीट पर कब्जा किया था इस बार उनको टक्कर देने के लिए विमलेश सरोज को टिकट मिला है।

कालपी जालौन

2012 में कांग्रेस की उमाकांती को जीत मिली थी, उनको टक्कर देने के लिए अनूप कुमार सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है


खागा फतेहपुर

बीजेपी के कृष्णा पासवान ने इस सीट को जीता था इस बार उनके मुकाबले में ओम प्रकाश गिहार को टिकट मिला


बुढाना मुज़फ्फरनगर

2012 में इस सीट से सपा के नवाजिश आलम खान को जीत मिली थी इस बार यहां अब्दुल्ला राणा को टिकट दिया गया


चरथावल मुज़फ्फर नगर

2012 में यहाँ से नूर सलीम राणा बसपा के नेता को जीत मिली थी उनको टक्कर देने के लिए सपा इस बार यहां से अब्दुल्ला राणा को खड़ी कर रही है


मुज़फ्फर नगर

2012 में सपा के चितरंजन को जीत हासिल हुई थी इस साल यहां से गौरव स्वरुप को कैंडिडेट बनाया गया


सवार रामपुर

2012 में यहां कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान ने जीत हासिल की इस बार यहां से सपा ने आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म को टिकट दिया है


चमरुआ, मुरादाबाद

2012 में इस सीट पर बसपा के अली युसूफ ने जीत दर्ज की तो इस बार सपा के नसीर को इस सीट से लड़ने का मौक़ा मिला है

ये भी पढ़ें

image


बिलासपुर, रामपुर

2012 में संजय कपूर ने कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर अपना खता खोला था उनको टक्कर देने के लिए सपा कैंडिडेट बीना को टिकट दिया है


बड़ौत बागपत

2012 में यहां से बसपा के लोकेश दीक्षित जीते थे इस बार सपा ने यहां से विजय कुमार चौधरी को खड़ा किया है


दादरी, गौतमबुद्धनगर

संबंधित खबरें

2012 में यहां बसपा के सतवीर सिंह गुर्जर जीते थे इस बार सपा ने यहां वीरेंद्र भाटी को टिकट दिया है

शिकारपुर, बुलंदशहर
2012 में सपा के मुकेश को जीत मिली थी इस बार चुनाव में सपा ने राकेश शर्मा को टिकट दिया

संडीला, हरदोई
2012 में कुंवर महाबीर सिंह को सपा से जीत मिली जीत मिली थी अब सपा से अब्दुल मन्नान को कैंडिडेट बनाया गया है

मीरगंज, इलाहाबाद
2012 में सुल्तान बेग बसपा से जीते थे इस बार सपा सराफतयार खान को उम्मीदवार बना रहे हैं

बरेली शहर
2012 में डॉ अरुण कुमार बीजेपी से जीते थे इस बार सपा ने राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है

तिलहर शाहजहांपुर
2012 में रोशन लाल वर्मा बसपा से जीते थे, इस बार सपा से कादिर अली को टिकट दिया गया है


कानपुर कैंट
2012 में बीजेपी के रघुनंदन सिंह भदौरिया को जीत मिली थी अब सपा से अतीक अहमद कैंडिडेट बने हैं

बांदा
2012 में कांग्रेस के विवेक कुमार सिंह जीते थे इस बार सपा से हसनुद्दीन सिद्दीकी कैंडिडेट हैं

मंझनपुर, कौशाम्बी
2012 में बसपा के इंद्रजीत सरोज को जीत हासिल हुई थी इस बार सपा ने इस सीट पर शिव मोहन धोबी को कैंडिडेट बनाया है


बारा, इलाहाबाद
2012 में सपा के अजय कुमार जीते थे इस बार उनकी जहाज अजय भारतीय को कैंडिडेट बनाया गया

रुदौली फैज़ाबाद
2012 में बीजेपी के राम चन्द्र यादव को जीत हासिल हुई थी इस बार यहां से सपा ने बृज किशोर सिंह होंगे


रुद्रपुर, देवरिया
2012 में यहां कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह को जीत मिली थी इस बार इस सीट से सीएम अखिलेश यादव ने अनुग्रह नारायण सिंह को कैंडिडेट बनाया है

बरहज, देवरिया
2012 में सपा के प्रेम प्रकाश सिंह जीते थे, इस बार गेना लाल यादव को समाजवादी पार्टी से टिकट मिला है

मोहम्मदाबाद, गाजीपुर
2012 में कौमी एकता दल के सिबग़ातुल्लाह अंसारी को जीत मई थी इस बार सिबग़ातुल्लाह अंसारी ने सपा में शामिल हो गए हैं और उनको इस सीट का कैंडिडेट बनाया गया है

माधवगढ़, जालौन
2012 में संतराम को जीत मिली थी इस बार सपा से आरपी निरंजन कैंडिडेट होंगे


ये भी पढ़ें

image