मुलायम सिंह यादव ने यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के 325 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा पूर्व में जारी 176 और अभी मुलायम द्वारा जारी 149 उम्मीदवारों के नाम है। इस सूची में अखिलेश के खास नेताओं के टिकट या तो काट दिये गए हैं या उनकी सीट में परिवर्तन कर दिया गया है। बुधवार को सपा सुप्रीमो ने उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की उसके मुताबिक चाचा शिवपाल भतीजे अखिलेश पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस लिस्ट के बहाने ही सही लेकिन यादव परिवार में चल रहे चाचा-भतीजे के घमासान में एक बार फिर दोनों आमने- सामने आ खड़े हुए हैं। कुनबे की इस जंग में अब बारी अखिलेश यादव के जवाब देने की है। शायद इसीलिए सीएम अखिलेश यादव ने आज अपने सभी समर्थक विधायकों और मंत्रियों को अपने घर बुलाया है।