लंबे समय से समाजवादी पार्टी में मचे कलह के दौरान अखिलेश अब और मजबूत बनकर उभर गए हैं। चाचा और भतीजे की जंग में अखिलेश का मानों एक नया जन्म हुआ है। चाचा शिवपाल को हटाकर धर्मेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष पद बनाने की चर्चा बुधवार की सुबह से ज़ोरों रही। इससे पहले सीएम 403 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट मुलायम सिंह को सौंप कर खुद को दमदार दिखाने की कोशिश की थी। पॉलिटिकल एक्सपर्ट की मानें तो इस समय सपा में जो भी कुछ हो रहा है उससे सीएम को मजबूत दिखाने की रणनीति की तहत किया जा रहा है।