लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव 2017 में अपने विकास कार्यों और साफ-सुथरी छवि के साथ लड़ना चाहते हैं। इस बार अखिलेश अपने विरोधियों को कुछ भी बोलने का मौका नहीं देना चाहते। केवल अपनी ही नहीं वे समाजवादी पार्टी के बारे लोगों की आम धारणा को भी बदलने का भी प्रयास कर रहे हैं। इसलिए 2012 के विधानसभा चुनाव के समय से ही अखिलेश ने पार्टी में बाहुबली मुख्तार अंसारी और माफिया अतीक अहमद के मुद्दे पर अलग राय स्पष्ट कर सबको अपनी इच्छा जता चुके हैं। मीडिया के सवालों पर भी वे कह चुके हैं ‘‘आप मेरी राय जानते हैं’।