11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 लाख 34 हजार करोड़ का लेखानुदान सदन में पेश

राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1683 करोड़ की अनुपूरक और 1 लाख 34 हजार करोड़ की लेखानुदान की मांग सदन में प्रस्तुत की गई। सरकार ने लेखानुदान के जरिए अगले वित्तीय वर्ष के पांच माह के खर्च की व्यवस्था की है साथ ही अनुपूरक मांगों के जरिए सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं के लिए धन जुटाया है।

3 min read
Google source verification

image

Raghvendra Pratap

Dec 21, 2016

Akhilesh Vidhan Sabha

Akhilesh Vidhan Sabha

लखनऊ. विधान सभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन मंे राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1683 करोड़ की अनुपूरक और 1 लाख 34 हजार करोड़ की लेखानुदान की मांग सदन में प्रस्तुत की गई। सरकार ने लेखानुदान के जरिए अगले वित्तीय वर्ष के पांच माह के खर्च की व्यवस्था की है साथ ही अनुपूरक मांगों के जरिए सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं के लिए धन जुटाया है। सदन में पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव को श्रद्वाजंलि देने के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन शुरू होते ही हंगामा
इससे पूर्व सदन की कार्यवाही शुरू होते विपक्ष के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। सरकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा ने संसदीय कार्य मंत्री मोहम्मद आजम खां से इस्तीफे की मांग की जबकि बसपा के सदस्यांे ने गन्ना किसान और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला और वेल में हंगामा करने लगे। बसपा और भाजपा के सदस्य हाथों मंे पोस्टर लिए हुए थे। हंगामे के चलते विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने सदन की कार्यवाही को 12.20 तक के लिए स्थगित कर दिया।

आजम को लेकर भाजपा ने किया हंगामा
भाजपा के दलीय नेता सुरेश खन्ना ने कहा कि बुलंदशहर में हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में जो टिप्पणी आजम खां ने की थी उस पर सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बिना शर्त आजम खां को सुप्रीम कोर्ट मे माफी मांगनी पड़ी, सरकार में बैठे मंत्री का यह आचरण उसे मंत्रिमंडल में बने रहने का अधिकार नहीं देता है। आजम खां को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरका हर मुददे पर विफल हुई है। यह सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। सरकार जल्दबाजी में आधी-अधूरी परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करने में लगी हुई है। अभी तक सरकारी विभागों की धनराशि 50, 25, 10 प्रतिशत तक ही खर्च हो पाई है ऐसे में अनुपूरक बजट का कोई मतलब नहीं है।

बसपा ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त
नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था का बुराहाल है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है प्रदेश में कहीं भी कानून की हनक और इकबाल दिखाई नहीं पड़ रहा है। 12.20 पर जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा के सदस्य आजम खां के इस्तीफे की मांग और बसपा गन्ना किसानों के मुददे को लेकर दोबारा वेल में आ गए।

हंगामे के बीच पेश हुआ अनुपूरक और लेखानुदान
इसी हंगामें के बीच मुख्यमंत्री ने सदन में अनुपूरक और लेखानुदान की मांग सदन में प्रस्तुत की। इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने कहा कि कोई मेरे इस्तीफे की मांग कर रहा है तो कोई बर्खास्तगी की पर मैने तो कुछ कहा ही नहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि जिसने दो साल में 80 करोड़ के कपड़े पहन लिए वो कहते है कि मेरे झोले में कुछ नहीं है जबकि सब कुछ इन्हीं के झोले में है। पूरे देश को नंगा कर दिया और लाइन में लगा दिया है।

हंगामे के बीच सदन कल तक के लिए स्थगित
इसी हंगामें के बीच विधान सभा अध्यक्ष ने शोक प्रस्ताव सदन में लाने के लिए संसदीय कार्य मंत्री से कहा, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव के निधन पर उनको सदन में श्रद्वाजंलि दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि रामनरेश यादव ने लोकप्रिय नेता थे उनके कद जैसा नेता अब राजनीति में नहीं दिखता है।उस पीढृी के नेता अब कम ही बचे है। यादव के अलावा नेता प्रतिपक्ष गया चरण दिनकर,भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना,कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर,रालोद विधानमंडल दल के नेता दलबीर सिंह सहित विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने उन्हे अपनी श्रद्वांजलि अपिर्त करते हुए सदन की कार्यवाही करते हुए सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

ये भी पढ़ें

image