इसी हंगामें के बीच विधान सभा अध्यक्ष ने शोक प्रस्ताव सदन में लाने के लिए संसदीय कार्य मंत्री से कहा, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव के निधन पर उनको सदन में श्रद्वाजंलि दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि रामनरेश यादव ने लोकप्रिय नेता थे उनके कद जैसा नेता अब राजनीति में नहीं दिखता है।उस पीढृी के नेता अब कम ही बचे है। यादव के अलावा नेता प्रतिपक्ष गया चरण दिनकर,भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना,कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर,रालोद विधानमंडल दल के नेता दलबीर सिंह सहित विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने उन्हे अपनी श्रद्वांजलि अपिर्त करते हुए सदन की कार्यवाही करते हुए सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।