16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीलगाय का नाम बदल दो, वरना भाजपा-बजरंग दल वाले आ जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है, शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में वह किसानों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Jan 28, 2016


लखनऊ.
यूपी
के
सीएम अखिलेश यादव
ने कहा कि
नीलगाय
को
वनरोज
या कोई दूसरा नाम दिया जाना चाहिए। कहा कि
नीलगाय
का नाम बदल दो वरना
भाजपा-बजरंग दल
वाले आ जाएंगे। मौका था
जनेश्वर मिश्र पार्क
में
यूपी एग्री हॉर्टी टेक
नाम से
आयोजित कृषि व्यापार मेले
के उद्घाटन समारोह का।
मुख्यमंत्री
ने कहा कि जब
विधानसभा चुनाव
आएगा तो यही लोग मुद्दे को बदल देंगे।


कृषि व्‍यापार मेले
में जब
किसानों
ने
सीएम अखिलेश
के सामने
नीलगा
य के कारण फसल के नुकसान का सवाल उठाया तो उन्होंने कहा कि इसका नाम बदल दो, वरना
भाजपा-बजरंग दल
वाले लोग आ जाएंगे।
सीएम अखिलेश
ने कहा कि किसान भाइयों को यही तो समझना है।


ये भी पढ़िए-
दादरी के दागियों को जानते हैं मुलायम, तो क्यों नहीं देते सजा
?


किसानों के लिए होगा आगामी बजट

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले बजट में वह किसानों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। उनकी सरकार आगरा से लखनऊ तक बन रहे एक्सप्रेस वे के आसपास बड़ी-बड़ी किसान मंडी बना रही है। इससे किसानों को फायदा होगा। फसल का पूरा दाम मिलेगा। इसके लिए उन्हें
तकनीकी मदद

ये भी पढ़ें

image
भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खेती, बीज व खाद के अलावा दूध, मुर्गी पालन के क्षेत्र में भी सरकार किसानों को मदद कर रही है।


ये भी पढ़िए-

संबंधित खबरें

मुलायम ने खोला राज, अखिलेश को क्यों सौंपा ताज

किसानों की मदद कर रही सरकार

सीएम ने कहा कि किसानों को पहले ओलावृष्टि और फिर सूखे की मार झेलनी पड़ी। उनकी मदद के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किया और आगे भी करती रहेगी। अखिलेश ने कहा कि जहां हमारी पार्टी को सहयोग ‌नहीं मिला, वहां भी हमने किसानों का सहयोग किया।


ये भी पढ़िए-
सीएम अखिलेश फिल्मों पर मेहरबान, यूपी झेल रहा है नुकसान

ये भी पढ़ें

image