सबसे
अहम दिन तो 20 दिसंबर होगा, जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सुबह से लेकर
शाम तक पूरे लखनऊ में विकास कामों की तमाम सौगातें जनता को समर्पित करेंगे।
चूंकि 21 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और इस बात
के आसार हैं कि इस बीच विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज जाये। ऐसे में अखिलेश
सरकार हरी झंडी दिखा कर विकास प्रोजेक्ट्स जनता को समर्पित कर देना चाहती
है।