23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM अखिलेश 20 दिसंबर से लगायेंगे विकास योजनाओं की झड़ी

चूंकि 21 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और इस बात के आसार हैं कि इस बीच विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज जाये।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rohit Singh

Dec 16, 2016

akhilesh yadav

akhilesh yadav

लखनऊ।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी सरकार के आखिरी दौर में विकास
योजनाओं की झड़ी लगाने जा रहे हैं। चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स
हों या सामाजिक कल्याण की योजनाएं। सभी योजनाओं को हरी झंडी दिखाने की तैयारी है।


सबसे
अहम दिन तो 20 दिसंबर होगा, जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सुबह से लेकर
शाम तक पूरे लखनऊ में विकास कामों की तमाम सौगातें जनता को समर्पित करेंगे।
चूंकि 21 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और इस बात
के आसार हैं कि इस बीच विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज जाये। ऐसे में अखिलेश
सरकार हरी झंडी दिखा कर विकास प्रोजेक्ट्स जनता को समर्पित कर देना चाहती
है।


मुख्यमंत्री शहीद पथ पर किसान मंडी का लोकापर्ण करेंगे।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 200 बेड के ब्लाक को जनता को समर्पित किया
जाएगा। कई साल से बन रहे सीजी सिटी व आईटी सिटी का लोकार्पण भी होगा।
मल्टीप्लेक्स कम शापिंग माल व अन्य सुविधाओं वाले शान ए अवध का शिलान्यास
किया जाएगा।


उसी रोज कैंसर संस्थान का ओपीडी जनता के लिए खोल दी
जायेगी। इंटरनेशनल किक्रेट स्टेडियम का भी सीएम उद्घाटन करेंगे। संजय गांधी
परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान के नए ब्लाक का भी लोकार्पण होगा। यही
नहीं सीएम कैसरबाग में नए बस अड्डे भवन व चौक की पुरानी हेरिटेज कोतवाली का
भी लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 18 दिसंबर को ऐशबाग के फरंगी महल में
करीब 2000 अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को समाजवादी पेंशन देंगे। उसी
समारोह में सामाजिक योजनाओं के लाभ के बारे में बताया जाएगा। सीएम हाल में
लखनऊ मेट्रो व आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को हरी झंडी दिखा चुके हैं।

ये भी पढ़ें

image