30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ऐक्‍शन में, कानपुर और लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर हटाए गए, जानें नए कौन हैं

CM Yogi action उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करने वाले सीएम योगी आदित्‍यनाथ ऐक्शन में हैं। कानून व्यवस्था का चुस्त बनाने के लिए सीएम योगी ने सोमवार सुबह एक बड़ा बदलाव किया। सूबे की राजधानी लखनऊ और आर्थिक राजधानी कानपुर के पुलिस कमिश्‍नर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

2 min read
Google source verification
sb_shirodkar.jpg

लखनऊ के नए पुलिस कमिश्‍नर एसबी शिरोडकर

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करने वाले सीएम योगी आदित्‍यनाथ ऐक्शन में हैं। कानून व्यवस्था का चुस्त बनाने के लिए सीएम योगी सोमवार सुबह एक बड़ा बदलाव किया। सात आईपीएस के तबादले कर दिया। सूबे की राजधानी लखनऊ और आर्थिक राजधानी कानपुर के पुलिस कमिश्‍नर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। लखनऊ का नया पुलिस कमिश्‍नर एडीजी अभियोजन एसबी शिरोडकर को नियुक्त किया गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी एडीजी पुलिस मुख्यालय रहे बीपी जोगदंड दी गई है। कानपुर और लखनऊ से हटाए गए दोनों पुलिस कमिश्नर को योगी सरकार ने वेटिंग में डाल दिया है।

वेटिंग में दोनों कमिश्‍नर

अब तक लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर रहे डीके ठाकुर फिलहाल बतौर अपर पुलिस महानिदेशक (प्रतीक्षारत), पुलिस मुख्‍यालय लखनऊ में रहेंगे। कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर विजय कुमार मीना भी अपर पुलिस महानिदेशक (प्रतीक्षारत) के तौर पर पुलिस मुख्‍यालय भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें -IAS-PCS Transfer in UP : यूपी में 13 आईएएस व 20 पीसीएस के तबादले, 5 जिलों के डीएम के बदले गए

विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी

यूपी सरकार ने होमगार्डस के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी सौंपी है। सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात गोपाल लाल मीना कोऑपरेटिव सेल का पुलिस महानिदेशक बनाया गया हैं। पुलिस महानिदेशक लॉजिस्‍टक विजय कुमार मौर्य को पुलिस महानिदेशक होमगार्ड का भी जिम्‍मा दिया गया है। वह पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक का भी काम सम्‍भालते रहेंगे।

यह भी पढ़ें -कौशलराज शर्मा बने रहेंगे वाराणसी के डीएम, तबादला रद

Story Loader