23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yogi Aditayanath: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में CM योगी की डिमांड, मुख्यमंत्री जनसभा में लगवा रहे “जय बजरंग बली” का नारा

Yogi Aditayanath: देश में कहीं भी चुनाव हो भाजपा योगी आदित्यनाथ को अपना स्टार प्रचारक जरूर बना रही है। इसका फायदा भी पार्टी को मिल रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Tiwari

May 07, 2023

cm-yogi-aditayanath-demand-in-karnataka-assembly-elections

CM Yogi Aditayanath

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 3 दिन का वक्त रह गया है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों के बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए PM मोदी के बाद सबसे ज्यादा CM योगी की डिमांड कर रहे है। पार्टी भी CM योगी को में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर प्रचार के लिए भेज रही है। भाजपा इस चुनाव में योगी के हार्ड कोर हिंदुत्व के अलाावा उनके बुल्डोजर बाबा की इमेज को भुनाने की कोशिश कर रही है।

भाजपा के स्टार प्रचारकों में CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले 5 साल में जिस तरह से अपनी एक सख्त प्रशासक की इमेज बनाई है। इसे लेकर UP में ही नहीं देश के कई राज्यों में उनकी फैन फॉलोइंग है। देश में कहीं भी चुनाव हो भाजपा उनको अपना स्टार प्रचारक जरूर बना रही है और इसका फायदा भी पार्टी को मिल रहा है।

गुजरात और त्रिपुरा में किया था जोरदार प्रचार
बात चाहे गुजरात विधानसभा चुनाव की हो या त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की। दोनों ही राज्यों में ब्रांड योगी का जबरदस्त क्रेज था। योगी ने त्रिपुरा में दो दिनों में छह बड़ी रैलियां और रोड शो किया था। इन सभी छह सीटों पर कमल खिला था और त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनी। उसी तरह गुजरात विधानसभा के चुनाव में भी उन्होंने भाजपा के लिए प्रचार किया जिसका फायदा पार्टी को मिला।

CM योगी ने लगवाया जय बजरंगबली का नारा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह राम की भूमि से हनुमान की भूमि पर आए हैं। दोनों राज्यों के बीच जुड़ाव इस तथ्य को रेखांकित करता है कि हम अभिन्न रूप से एक हैं और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को मूर्त रूप देते हैं।

इस दौरान उन्होंने लोगों से बजरंग बली और हर-हर महादेव का नारा भी लगवाया। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपील की कि वे इस नारे को समाज के हर तबके तक ले जाएं, जिससे PFI के समर्थकों को कड़ा संदेश मिल सके।