16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भैयादूज को लेकर सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा, मंत्री व अधिकारियों में मचा हड़कंप

इस बार भैयादूज को केबिनेट बैठक- योगी ने दिए छुट्टी के दिन तैयारी के आदेशयोगी ने कर दिखया, त्यौहार किसी धर्म का हो, जरूरी देश और प्रदेश है

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anil Ankur

Oct 28, 2019

Cm yogi Adityanath

Cm yogi Adityanath

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर्रम के बाद अब भैया दूज के दिन कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला किया है। इसमें कई नीतिगत प्रस्तावों पर निर्णय की संभावना है। इस बार हिन्दुओं के त्योहार पर केनिनेट बुलाकर योगी उन आरोपों को निराधार साबित करेंगे , जिनके बारे मेें कहा जा रहा था कि योगी के चलते यह संभव नहीं है।

पहले मुसलमान त्योहारों पर बुलाई गई थी बैठक

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 सितंबर को मुहर्रम की छुट्टी के बावजूद कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। उस बैठक में भीड़ हिंसा व एसिड अटैक जैसे मामलों में मुआवजे का 25 प्रतिशत हिस्सा तत्काल अंतरिम सहायता के तौर पर देने व धान खरीद नीति सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए थे। मुहर्रम के दिन कैबिनेट बैठक करने पर किसी ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन सचिवालय में कई कर्मचारियों व अफसरों ने इसकी खिल्ली तक उड़ाई थी कि क्या किसी हिंदू त्योहार के दिन यह सरकार ऐसा कर सकती है।

शासन के एक अधिकारी कहते हैं कि शायद मुख्यमंत्री तक ये बातें पहुंची थी। इसीलिए उन्होंने भैया दूज के दिन कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि भाई दूज की छुट्टी दिवाली से जुड़ी हुई है। लगातार चार दिन की छुट्टी का आखिरी दिन है।