
सीएम योगी बोले- युवा वैक्सीन वॉर' फिल्म देखने जरूर जाएं।
'द वैक्सीन वॉर' फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद अग्निहोत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हमारी बहुत अच्छी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि विज्ञान ही भविष्य है। हमने उनसे राज्य में छात्रों के लिए फिल्म दिखाने का भी अनुरोध किया। वहीं, अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'द वैक्सीन वॉर' फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्नाव में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक नई फिल्म 'वैक्सीन वॉर' आई है। इस फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे भारत ने अपनी शानदार वैज्ञानिक उपलब्धियों से पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है। मैं हर युवा को बताऊंगा इस फिल्म को एक बार देखने के लिए जरूर जाएं।
ऐसे लोगों का एक बड़ा गिरोह था जो कर रहा था विरोध
हाल ही में एक इंटरव्यू में अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म के बारे में बताया कि भारत COVID-19 महामारी से नहीं बच सकता। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बीच, लड़ाई थी कि हम बचेंगे या नहीं। ऐसे लोगों का एक बड़ा गिरोह था जो अपने ही देश को बेचने की कोशिश कर रहे थे। वे विदेशी वैक्सीन लाने के लिए कह रहे थे और उनका मानना था कि भारत ऐसा नहीं कर सकता।
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन ऐसी भयानक स्थिति में हमारे कुछ वैज्ञानिकों ने अपनी जान जोखिम में डाली और विश्वास किया कि वे ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने न केवल 130 करोड़ लोगों की जान बचाई बल्कि 101 देशों में अपनी वैक्सीन भेजकर जरूरतमंद लोगों की जान भी बचाई।" .इसके पीछे मुख्य रूप से हमारी महिला वैज्ञानिक, हमारी माताएं थीं।"
Updated on:
09 Oct 2023 07:54 pm
Published on:
09 Oct 2023 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
