13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार ने सामान्य वर्ग के छात्रों को सरकार का तोहफा, मिलेगा 3000 सालाना वजीफा

लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने कर दिया सबसे बड़ा ऐलान, लगाई इस बड़ी खुशखबरी पर मुहर, विपक्षियों में मचा हड़कंप

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Dec 18, 2018

cm yogi adityanath

लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, लगाई इस बड़ी खुशखबरी पर मुहर, विपक्षियों में मचा हड़कंप

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने सामान्य वर्ग के छात्रों को तोहफा दिया है। सरकार ने प्रदेश में कक्षा-9 व 10 के सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति 2250 रुपए से बढ़ाकर अब तीन हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति कर दी है। इतना ही नहीं उनके लिए पात्रता की शर्तों में परिवार की सालाना इनकम भी दो लाख रुपये से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसका फायदा तीन लाख से ज्यादा छात्रों उठाएंगे। लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का यह फैसला छात्रों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। बढ़ाई गई दर पर छात्रवृत्ति चालू वित्त वर्ष से ही दी जाएगी

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए 14 अप्रैल को आम्बेडकर जंयती के अवसर पर वजीफा राशि बढ़ाने की घोषणा की थी। जिसे लागू कर दिया गया है। अब सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भी यह सुविधा दे दी गई है। जानकारी हो कि अभी तक सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 2250 रुपये सालाना ही छात्रवृत्ति दी जाती थी। इसी तरह से उन्हीं छात्रों को यह सुविधा मिलती थी, जिनके परिवार की सालाना आमदनी अधिकतम दो लाख रुपये है। अब अधिकतम आयसीमा भी बढ़ा दी गई है। जारी शासनादेश में कहा गया है कि सामान्य वर्ग पूर्वदशम (कक्षा-9 एवं 10) छात्रवृत्ति नियमावली-2018 के तहत यह संशोधन किया गया है।