22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: कर्मचारियों की पेंशन व ग्रेच्युटी को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पेंशन पोर्टल वित्त विभाग ने तैयार किया है। इसमें रिटायरमेंट के 6 माह पहले से ही कर्मचारी के आवेदन के साथ ही पेंशन आदि की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 3 माह शेष रहने तक पेंशन ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के आदेश जारी हो जाएंगे। गौरतलब है कि अब तक लागू व्यवस्था में पेंशनर को ही सारे अभिलेख जुटाने पड़ते थे और भागदौड़ करनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

May 01, 2022

pension.jpg

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। फैसले के तहत अब रिटायर होने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के 3 माह पहले ही पेंशन और ग्रेच्युटी के भुगतान का आदेश मिल जाएगा। इसके लिए योगी सरकार ने पहल शुरू की है। प्रदेश में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन व ग्रेच्युटी का समय से भुगतान करने के लिए बनाए गए पोर्टल का शुभारंभ लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

सरकार ने दी जानकारी

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पेंशन पोर्टल वित्त विभाग ने तैयार किया है। इसमें रिटायरमेंट के 6 माह पहले से ही कर्मचारी के आवेदन के साथ ही पेंशन आदि की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 3 माह शेष रहने तक पेंशन ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के आदेश जारी हो जाएंगे। गौरतलब है कि अब तक लागू व्यवस्था में पेंशनर को ही सारे अभिलेख जुटाने पड़ते थे और भागदौड़ करनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: पारा 45 पार, टूटा 23 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कब होगी बारिश

पेंशनरों की नहीं पड़ेगा भटका

पेंशनर के पेंशन व ग्रेच्युटी संबंधी अभिलेख डाक द्वारा पीपीओ निर्गत करने वाले प्राधिकारी को भेजे जाते थे। इसमें काफी समय लगता था कोई कमी मिलने पर उसे वापस डाक द्वारा संबंधित कार्यालय को भेजा जाता था और वहां से त्रुटि का निराकरण होने के बाद फिर से उक्त अभिलेख पीपीओ निर्गत कर्ता को भेजे जाते थे। इस व्यवस्था में पारदर्शिता का अभाव था शासन स्तर से समय से पेंशन प्रकरणों का निस्तारण करने के आदेश थे लेकिन व्यवहार में लोगों को बहुत दिक्कतें होती थी। अब उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा क्योंकि यह दावा किया जा रहा है कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद सेवानिवृत्त होने पर आसानी से पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान किया जा सकेगा जिससे कि कर्मचारियों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: दो लाख नए स्वयं सहायता समूह शुरू करने जा रही सरकार, आप भी उठाएं लाभ