
योगी आदित्यनाथ ने विश्वस्तरीय बस टर्मिनल का किया लोकार्पण, सपा का तंज - राम नाम जपना, पराया काम अपना
लखनऊ. एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किये गए प्रदेश के पहले बस टर्मिनल को आज प्रदेश के लोगों को सौप दिया गया। राजधानी लखनऊ में 235 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार हुए विश्व स्तरीय आलमबाग बस टर्मिनल का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के मंत्रियों और अफसरों की मौजूदगी में लोकार्पण किया। इस बस टर्मिनल को पीपीपी मॉडल पर तैयार किया गया है और यहाँ शॉपिंग मॉल से लेकर, बैंक, एटीएम, रेस्टोरेंट जैसी अत्याधुनिक सुविधायें उपलब्ध हैं।
21 और बस स्टेशन पीपीपी मॉडल पर
उद्घाटन समारोह में मौजूद के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में आलमबाग बस टर्मिनल की तर्ज पर पीपीपी मॉडल पर 21 नए बस स्टेशनों का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम कराने जा रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, अलीगढ, बरेली, मथुरा, रायबरेली, फैजाबाद, बुलंदशहर सहित अन्य शहरों में निजी क्षेत्र के सहयोग से बस टर्मिनल तैयार किये जायेंगे। इसके अलावा जालौन, कुशीनगर, कासगंज, अलीगढ, बुलंदशहर, संत रविदास नगर, अम्बेडकर नगर, गाजियाबाद, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, पीलीभत, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, बलिया, गोंडा, औरैया, मुरादाबाद, बस्ती, हरदोई, बागपत सहित 23 स्थानों पर बस स्टेशनों, डिपो और कार्यशालाओं का निर्माण परिवहन निगम खुद करेगा।
निगम को 122 करोड़ का फायदा
कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि पहली बार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम फायदे में रहा है और एक वर्ष में 122 करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के कर्मचारियों को भी जल्द ही सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। परिवहन मंत्री ने इस मुनाफे के लिए रोडवेज के कर्मचारियों और अफसरों को बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिवहन निगम जैसे निगम ज्यादातर घाटे का सौदा साबित होते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 122 करोड़ का मुनाफा कमाया और आगे बढ़ रहा है। उनहोंने कहा कि परिवहन निगम के कर्मचारियों के सभी हितों का ध्यान रखा जाएगा।
छपिया के लिए सीधी बस सेवा
बस टर्मिनल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने लखनऊ से गोंडा के छपिया स्थित स्वामी नारायण मंदिर के लिए 2 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो अयोध्या होते हुए पहुंचेगी। इसके साथ ही 40 प्रवर्तन वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के जनकपुर से अयोध्या के बीच बस सेवा की शुरुआत की थी। आज यूपी के भीतर गोंडा के छपिया में जन्मे स्वामी नारायण के जन्मस्थल को बस सेवा से जोड़ने का काम शुरू हुआ है। यह नियमित बस सेवा होगी और अन्य परिवहन सेवाओं का भी विस्तार होगा।
टर्मिनल की ये है खासियत
आलमबाग बस टर्मिनल पर 50 बसों के लिए भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था है। इसके साथ ही 50 बसों के लिए प्लेटफार्म की व्यवस्था है। टर्मिनल से 750 बसों का संचालन हो रहा है। लगेज चेकिंग के लिए स्कैनर लगाया गया है। प्लेटफार्म पर ऐटोमाइजर व्यवस्था द्वारा तापमान का संतुलन बना रहेगा। सेंसर के माध्यम से ड्राइवर को प्लेटफार्म का पता चलेगा। यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वेटिंग हाल है। निशुल्क ठंडा पीने का पानी उपलब्ध होने के साथ ही आधुनिक टॉयलेट की भी व्यवस्था है।
उद्घाटन समारोह में रहा मेहमानों का जमावड़ा
उद्घाटन समारोह के मौके पर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, आशुतोष टंडन, बदलेव सिंह ओलख, आशुतोष टंडन, नगर महापौर संयुक्ता भाटिया, गोंडा के सांसद कीर्ति वर्धन सिंह सहित परिवहन विभाग के कई अफसर मौजूद रहे।
मुस्तैद रही सुरक्षा
उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले हुए हंगामे को देखते हुए मंगलवार को बस टर्मिनल के साथ ही पूरे रुट पर भारी पुलिस व्यवस्था रही। दरअसल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बस टर्मिनल का खुद ही उद्घाटन कर दिया था और ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांटी थी। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह बस टर्मिनल पिछली अखिलेश सरकार की उपलब्धि है जिसे वर्तमान सरकार अपनी उपलब्धि बताकर फीता काट रही है।
उद्घाटन पर सपा का तंज
एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार के किसी उद्घाटन कार्यक्रम पर विपक्ष ने निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा है -' राम राम जपना पराया काम अपना। योगीजी अखिलेश जी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स के फीतों पे अपने नाम की कैंची चला रहे हैं। जनता समझ चुकी है न मोदी के पास कुछ अपना है ना योगी के पास। आलमबाग बस अड्डा लखनऊ की जनता को सप्रेम भेंट। काम बोलता है ।'
Updated on:
12 Jun 2018 05:41 pm
Published on:
12 Jun 2018 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
