30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, अखिलेश बोले- दोनों को हार की चिंता सता रही है

अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव में मैनपुरी वासियों ने गुजरात मॉडल को नकार दिया है। मैनपुरी का मॉडल विकास का मॉडल था।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 24, 2022

akhilesh_yadav.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऩई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन दोनों की मुलाकात पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोगों का सामना ना करना पड़े इसलिए सरकार भाग रही है। इसी बात को लेकर दोनों को चिंता सता रही है कि कहीं चुनाव ना हार जाएं।

अखिलेश यादव ने उम्मीद जताया कि कोर्ट ने निकाय चुनाव पर OBC आरक्षण पर जल्द ही फैसला आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले अपने कुछ मंत्रियों को खुश करने के लिए आरक्षण लागू किया। उम्मीद थी कि कहीं आरक्षण में भेदभाव ना हो लेकिन अब मामला कोर्ट में चला गया।
यह भी पढ़ें: सामुदायिक शौचालय में एक कक्ष में लगाया था दो टायलेट,दो सचिव सस्पेंड और इंजीनियर पर हुई विभागीय कारवाई

सपा निकाय चुनाव में लड़ने के लिए है तैयार

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी मैनपुरी की हार को अभी भुला नहीं पाई है। इसलिए वह निकाय चुनाव से भाग रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू वहीं फैला जहां पर बीजेपी के मेयर थे। सपा निकाय चुनाव में लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिस तरह सपा ने बीजेपी को मैनपुरी में हराया है। उसी तरह नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को हराएंगे।

इन्वेस्टमेंट लाने में नाकाम रही प्रदेश सरकार: अखिलेश यादव

गोमती रिवर फ्रंट पर अखिलेश यादव ने इन्वेस्टमेंट पर बोले। उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि मुख्यमंत्री खुद इन्वेस्टमेंट लेने जा रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ है दिल्ली और यूपी की सरकार प्रदेश में इन्वेस्टमेंट लाने में नाकाम रही है। तभी तो खुद मुख्यमंत्री को बार-बार जाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी वीर सावरकर पर विवादित बयान देकर फंसे, लखनऊ में दर्ज हुआ मुकदमा