
File Photo of CM Yogi Adityanath and Swatantra Dev
उत्तर प्रदेश की 2 विधान परिषद की सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर बुलाई गई बैठक में पार्टी की ओर से सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद होंगे। इस बैठक में एमएलसी चुनाव के साथ साथ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चाएँ तेज हैं। क्योंकि बुधवार दोपहर ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने अध्यक्ष जेपी नड़ड़ा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की इसी महीने के अंत तक भाजपा को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिल जाएगा।
विधानपरिषद की खाली हुई इन सीटों में से एक सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अहमद हसन की है। जबकि दूसरे पर ठाकुर जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया था। अब इन दोनों ही सीटों पर 11 अगस्त को वोटिंग होगी।
चुनाव आयोग ने घोषित की वोटिंग की तारीख
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से 'रिक्त हुए विधान परिषद सदस्यों के पद पर वोटिंग की अधिसूचना जारी 25 जुलाई को जारी हो चुकी है। इसके तहत 1 अगस्त 2022 को नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है। 2 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की तिथि तय की गई है। 4 तारीख को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है।
11 अगस्त सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न होगा। साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करा लिया जाएगा।
मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे पूर्व आईपीएस अहमद हसन
समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह के सबसे करीबी लोगों में शामिल रहे पूर्व आईपीएस अहमद हसन का 20 फरवरी 2022 को निधन हो गया था। वो समाजवादी पार्टी की 2012 में बनीं सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, उन्हें मुलायम सिंह के अलावा अखिलेश यादव का भी करीबी माना जाता था। लेकिन लंबी बीमारी के बाद उनका देहांत हो गया जिसकी वजह से विधान परिषद की एक सीट खाली हुई है, उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 को पूरा होना था। जिस पर अब चुनाव की घोषणा हो चुकी है।
एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह का इस्तीफा
वहीं एमएलसी रहे ठाकुर जयवीर सिंह ने 24 मार्च को विधान परिषद के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उनकी सीट भी खाली हुई है। जबकि उनका कार्यकाल 5 मई 2024 को समाप्त होना था।
Published on:
27 Jul 2022 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
