लखनऊ

हॉलीवुड स्टार विन डीजल से तुलना के सवाल पर आखिरकार सीएम योगी ने दिया जवाब

क्या योगी आदित्यनाथ हॉलीवुड के एक्शन हीरो विन डिजल को जानते हैं? क्या वो ये मानते हैं कि विन डीजल से उनकी शक्ल मिलती?

2 min read
Oct 07, 2017
Yogi Vin Diesel

लखनऊ. क्या योगी आदित्यनाथ हॉलीवुड के एक्शन हीरो विन डिजल को जानते हैं? क्या वो ये मानते हैं कि विन डीजल से उनकी शक्ल मिलती? ये ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब लोग तब से तलाश रहे हैं जब से उक्त तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। और आज इसका जवाब उन्होंने आखिरकार एक कार्यक्रम में दे ही दिया। यूं तो सीएम योगी आदित्‍यनाथ संन्‍यासी हैं, लेकिन न जानें क्‍यों और कैसे उनकी तुलना पिछले काफी समय से एक हॉलीवुड स्‍टार से की जा रही है। योगी आदित्यनाथ जैसे ही सीएम बने वैसे ही सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर विन डीजल से साथ वायरल हो गई। कई लोगों के मन में ये सवाल आए कि क्या वाकई में यूपी के सीएम और हॉलीवुड स्टार में कोई कनेक्शन है।

ये भी पढ़ें

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ होर्डिंग देख भाजपाइयों के उड़े होश, हटवाया गया

लोगों के मन में ये सवाल इसलिए भी उठा क्योंकि जिस हॉलीवुड स्‍टार से उनकी तुलना की जा रही है वह कोई छोटा-मोटा स्‍टार नहीं है। बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण उनके साथ एक छोटा सा रोल करके खुद को धन्‍य समझ रही हैं। एक पुरानी कहावत है कि 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना', लेकिन बड़ा सवाल ये है कि खुद सीएम योगी का इस बारे में क्‍या कहना है?

तो आज एक कार्यक्रम में उनसे यह सवाल पूछ ही लिया गया। हॉलीवुड स्टार विन डीजल से चेहरा मिलने की बात पर सीएम योगी बोले कि उन्होंने पिछले 25 साल से कोई भी फिल्म नहीं देखी है। तो वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। इस सवाल पर सिर्फ इतना ही बोलकर योगी जी कन्‍नी काट गए। उल्टा वे मीडिया की विश्‍वसनीयता पर सवाल उठाने लगे। उन्‍होंने कहा कि मीडिया में आने वाली खबरें हमेशा तथ्यपरक और विश्वसनीय होनी चाहिए। यदि चौथे स्‍तंभ यानी मीडिया पर खतरा आता है, तो यह लोकतंत्र के लिए भी खतरनाक होगा। सलिए चौथे स्तंभ के तौर पर मीडिया की साख बने रहना जरूरी है।

ये भी पढ़ें

आरएसएस के सानिध्य में देश का कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता: योगी आदित्यनाथ

Published on:
07 Oct 2017 08:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर