25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- पाकिस्तान में पड़ रहे हैं रोटी के लाले, जानें मामला

UP Politics : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम योगी शुक्रवार को कौशांबी महोत्सव-2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Apr 08, 2023

CM Yogi Adityanath said inflation in Pakistan

सीएम योगी आदित्यनाथ

कौशांबी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया। वो बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हुए हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पिछले तीन साल से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री में राशन दे रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हुए हैं। सरकारें कैसे चलनी चाहिए, इसके लिए आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है।”

देश समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छू रहा है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज विकास की योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी भारतवासियों को मिल रहा है। देश समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। साथ ही देश के अंदर सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण बनाने का काम भी किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें : आकांक्षा दुबे के ‘बॉयफ्रेंड’ समर सिंह का मनोज तिवारी के साथ फोटो वायरल, किस- किस पार्टी से कनेक्शन है आपका?

कौशांबी बौद्धकालीन परंपरा से जुड़ा हुआ है
सीएम योगी ने कहा, “प्रधनमंत्री मोदी के प्रेरणा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश एक नई ऊंचाई की ओर आगे बढ़ रहा है। आज प्रदेश अनेक क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है, जिसकी एक नई तस्वीर हम सबके सामने है। कौशांबी बौद्धकालीन परंपरा से जुड़े हुए 16 महाजनपदों में से एक रहा है।

यह भी पढ़ें : समर सिंह रोया-गिड़गिड़ाया और बोला- बेकसूर हूं मैं, छोड़ दीजिए, मैं डर गया था

सीएम योगी ने कहा, “रामायणकाल में भी भगवान श्रीराम ने वन गमन के समय एक रात्रि इसी जिले में विश्राम किया था। ऐतिहासिक और पौराणिक परंपरा के साथ-साथ यह जनपद शक्ति पीठ की परंपरा से भी जुड़ा रहा है। यहां स्थित मां शीतला का धाम हर भारतवासी को आकर्षित करता है।