
yogi
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए अब 40 से कम उम्र के जवानों को भर्ती किया जाएगा। सुरक्षा विभाग को अब सीएम योगी की सुरक्षा पर गंभीर जीवन भय के संकेत दिखने मिलने हैं। सीएम योगी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा विभाग ने 40 से कम उम्र के जवानों को तैनात करने का फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में अब 40 वर्ष से कम आयु के जवान निरीक्षक, उप निरीक्षक व मुख्य आरक्षी पदों पर तैनात किए जाएंगे।
सुरक्षा विभाग के एडीजी ने डीजीपी को लिखा पत्र
योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के सम्बंध में सुरक्षा विभाग के एडीजी विजय कुमार ने यूपी के डीजीपी ओपी सिंह को एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गंभीर जीवन भय के संकेत दिखाई दे हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएम योगी आदित्यनाथ को 'जेड प्लस' कैटेगरी की सिक्योरिटी प्रदान की है। योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए अब ऐसे सुरक्षा कर्मियों की जरूरत है। जो सुरक्षा को लेकर हर समय अलर्ट रहें।
23 जून को यह पत्र लिखा गया था
एक पत्र लिखकर डीजीपी से अनुरोध किया गया है कि वह प्रदेश की विभिन्न पुलिस इकाइयों और जिलों जनपदों में नियुक्त पुलिस कर्मियों का इंटरव्यू कर सीएम की सुरक्षा में उनकी नियुक्ति की सहमति प्रदान करें। एडीजी ने योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के सम्बंध में 23 जून को यह पत्र लिखा था।
पत्र की कॉपी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर समय-समय पर समीक्षा की जाती है। इस बार यह मामला सामने आया है कि मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को कड़ी धूप से लेकर हर मौसम में ड्यूटी निभानी पड़ती है इसके साथ ही उन्हें लंबे समय तक खड़े भी रहना पड़ता है और तेज गति से मूवमेंट भी करने में परेशानी होने लगती है और कई बार जल्दी थक जाते हैं। ऐसा बड़ी उम्र के पुलिस कर्मियों में ज्यादा देखने को मिलता है और वह मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी नहीं कर पाते हैं। इन व्यवहारिक परेशानियों को देखते हुए पहली बार सीएम सिक्योरिटी में 40 से कम उम्र के जवानों को तैनात करने का फैसला लिया गया है। जिससे यूपी सीएम योगी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
Published on:
06 Jul 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
